Monday, October 20, 2025
Hometop newsDelhi Corona Update - दिल्ली में कोरोना के मामलों में कमी, ऑड-ईवन...

Delhi Corona Update – दिल्ली में कोरोना के मामलों में कमी, ऑड-ईवन नियम का व्यापारियों ने किया विरोध…

Delhi: Market associations stare at uncertain future as odd-even rule comes  into effect amid Covid surge - Cities News
odd even rule

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में कमी देखी जा रही है. हालांकि, बाजारों पर ऑड-ईवन का नियम लागू है. इसको लेकर दुकानदारों ने इस पर नाराजगी जाहिर की है. दिल्ली में सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश कुमार की अगुवाई में दुकानदारों ने इस फैसले का विरोध किया. दुकानदारों का कहना था कि बीते 2 साल से हुए नुकसान की अब तक भरपाई नहीं हो पाई है और पहले से ही वीकेंड लॉकडाउन लगता है ऐसे में ऑड-ईवन का नियम लागू ना किया जाए एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश कुमार ने कहा कि अब दुकानों पर ऑड-ईवन लगा दिया गया है. हम पहले से ही वीकेंड लॉकडाउन से परेशान थे. इस वजह से हमारी दुकानें महीने में सिर्फ 10 दिन ही खुलती हैं.

डीएस-2 फार्म वापस ले राज्य सरकार : राकेश कुमार
राकेश कुमार

एसोसिएशन के उपाध्यक्ष परमजीत सिंह ने कहा कि हम सरकार से अनुरोध करते हैं कि हमें वीकेंड पर दुकान खोलने की अनुमति दी जाए. हम ऑड-ईवन के नियम के खिलाफ हैं. बीते 2 साल से हुए नुकसान की भरपाई तक नहीं हो पाई है.बीते दिनों दिल्ली सरकार ने आदेश दिया था कि मार्केट, कॉम्पलेक्स और मॉल में गैर-जरूरी वस्तुओं की दुकानें सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक, ऑड-ईवन रके आधार पर खुलेंगी. इसके साथ ही किसी भी क्षेत्र में हर दिन सिर्फ एक ही वीकली मार्केट की अनुमति दी गई है. दिल्ली सरकार ने अपने आदेश में कहा था कि सभी जिला मजिस्ट्रेट, नगर निगम यह सुनिश्चित करेंगे कि दुकानें ऑड-ईवन सिस्टम के अनुसार खुल रहे हैं.

COVID-19: No transmission via dead bodies, BMC tells Bombay High Court -  The Economic Times
covid dead case

बता दें दिल्ली में सोमवार को 12, 527 नए मामले पाए गए थे और 24 लोगों की मौत हुई थी. राज्य में अभी भी 83,982 केस एक्टिव हैं. हालांकि सरकार का कहना है कि अधिकतर एक्टिव केस होम आइसोलेट हैं. दिल्ली में कोविड की वजह से अब तक 25,387 लोगों की मौत हो चुकी है वहीं 16 लाख 13 हजार 128 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं.

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments