उत्तर भारत के पर्वतीय राज्यों में बर्फबारी की वजह से दिल्ली, यूपी, बिहार जैसे प्रदेशों में ठिठुरन भरी सर्दी का कहर जारी है. मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि अगले दो दिनों तक राजधानी दिल्ली में ठंड से कोई राहत नहीं मिलने वाली है. यूं ही ठिठुरन जारी रहेगी. हालांकि, उसके बाद तापमान में बढ़ोतरी जरूर दर्ज की जा सकती है.

इसके अलावा, अगले 24 घंटों में तमिलनाडु, पुडुचेरी, आंध्र प्रदेश आदि राज्यों के कुछ जगहों पर बारिश हो सकती है. वहीं, मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों में केरल में भी हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावनाएं हैं.मौसम विभाग ने बताया, ”एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत के ऊपर 21 जनवरी से सक्रिय हो रहा है. इसका असर हल्का होगा, लेकिन इसकी वजह से दिल्ली में 21, 22 और 23 जनवरी को बारिश होने की संभावना है. हालांकि, न्यूनतम तापमान नॉर्मल से 2-4 डिग्री ऊपर ही उत्तर भारत में रहेगा.

” IMD ने चेतावनी जाारी करते हुए बताया कि पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान में अगले दो दिनों तक कड़ाके की शीतलहर जारी रहेगी. पिछले कुछ दिनों से इन जगहों पर कड़ाके की ठंड जारी है.उत्तराखंड के देहरादून की बात करें तो यहां आज का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री और अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है.

इसके अलावा, चंडीगढ़ का मिनिमम टेम्प्रेचर 12 डिग्री सेल्सियस और मैक्सिमम टेम्प्रेचर 15 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. यहां भी कोहरा छाया रहेगा. उधर, लेह में कड़ाके की ठंड आज भी पड़ने की संभावना है. यहां का मिनिमम टेम्प्रेचर माइनस 13 डिग्री सेल्सियस और मैक्सिमम टेम्प्रेचर माइनस एक डिग्री सेल्सियस रह सकता है. लेह में काले बादल छाए रहेंगे. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रह सकता है,

जबकि अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है. यहां भी कोहरा छाया रहेगा. बिहार के पटना की बात करें तो यहां का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. श्रीनगर का न्यूनतम तापमान एक डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.