कड़ाके की ठंड के बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में आने वाले दिनों में तेजी से मौसम बदलने वाला है. दिल्ली समेत इन राज्यों में तीन दिनों तक बारिश का अनुमान जताया गया है. मौसम विभाग (IMD) ने यह जानकारी दी है.

साथ ही, अगले तीन दिनों तक यूपी, बिहार, मध्य प्रदेश में कंपकंपाती ठंड पड़ सकती है. उधर, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तरी राजस्थान में आज बीते दिनों की तुलना में तापमान में गिरावट की संभावना है. इसके बाद मौसम बेहतर होगा.

पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश का अनुमान जताया गया है. इन छह राज्यों में बारिश की शुरुआत 21 जनवरी से होगी, जोकि अगले दो दिनों तक जारी रहेगी. 21, 22 और 23 जनवरी को इन इलाकों में बारिश होने के आसार हैं. , मौसम का यह बदलाव वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से आएगाा. इसके बाद 24 जनवरी से मौसम के साफ होने की उम्मीद जताई गई है.
यूपी समेत पूरा उत्तर भारत इन दिनों ठंड की चपेट में है.मौसम विभाग के पूर्वनुमान के मुताबिक, यूपी और उससे सटे राज्य में कड़ाके की ठंड का सिलसिला जारी रहेगा. पहाड़ों पर लगातार हो रही बर्फबारी के कारण प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत पूरे राज्य में गलन भरी सर्दी का सितम जारी है.मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में शीतलहर का असर जारी रहेगा. साथ ही लखनऊ में बादल और धूप की लुकाछिपी के बीच बूंदाबांदी के आसार हैं. प्रदेश में पिछले एक सप्ताह से लगातार ठंड का कहर जारी है. यहां न्यूनतम पारा छह से सात डिग्री तक पहुंच जा रहा है.

पटना सहित पूरे बिहार में सुबह कोहरा और गलन वाली ठंड से सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. कल से प्रदेश में गलन वाली ठंड शुरू हो गयी है पांच दिन तक मौसम साफ होने की संभावना नहीं
मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों तक राजस्थान, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, बिहार, ओडिशा, उत्तर प्रदेश में सुबह और शाम के समय काफी घना कोहरा बना रहेगा. इससे विजिबिलिटी में कमी आ सकती है. IMD की मानें तो राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 21, 22 और 23 जनवरी को भारी बारिश होने की संभावना है. ऐसे में दिल्ली में रह रहे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.