ठंड से जूझ रहे दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, राजस्थान, यूपी, बिहार, झारखंड और पंजाब के लोगों को अभी राहत मिलने की उम्मीद नजर नहीं आ रही है. देश के कई राज्यों में बारिश के आसार हैं. यहां जानें आज के मौसम के बारे में…

झारखंड के कई हिस्सों में 23 और 24 जनवरी को बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि होने की संभावना व्यक्त की गयी है. वहीं, मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, 25 और 26 जनवरी 2022 को सुबह में धुंध व कोहरा छाये रहने की संभावना है. साथ ही शीतलहर चलने की प्रबल संभावना

आईएमडी ने उत्तर भारत में एक नए पश्चिमी विक्षोभ की चेतावनी जारी है. इसकी वजह से ,आज और कल राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बारिश की संभावना बनी हुई है. इसके लिए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. अगले दो दिनों के दौरान राजस्थान के कुछ हिस्सों में बारिश की भविष्यवाणी की है. रात से जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, जयपुर, कोटा और भरतपुर में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.साथ ही अगले 2 दिनों के दौरान जम्मू, कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में छिटपुट वर्षा या बर्फबारी होने की संभावना है. पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में छिटपुट वर्षा की भविष्यवाणी की है. इपंजाब में अलग-अलग भारी वर्षा की संभावना है. 24 जनवरी को असम और मेघालय में भी भारी बारिश की संभावना है.

पछुआ हवा के लगातार चलने से एक ओर जहां कनकनी बढ़ी हुई है. वहीं गुरुवार को बिहार की राजधानी पटना में दोपहर व फिर शाम में हल्की बूंदाबांदी से ठंड में और वृद्धि हुई. न्यूनतम व अधिकतम तापमान में लगातार कमी से ठंड का प्रकोप बरकरार है. ठिठुरन से जनजीवन प्रभावित है. सुबह से धुंध की स्थिति
कोहरे के चपेट में पूरा बिहार है. घने धुंध से 100 मीटर भी देखना मुश्किल हो रहा है. पटना एयरपोर्ट पर पांच विमान रद्द होने की खबर है. जबकि 12 फ्लाइटें देर से उड़ी
-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कई हिस्सों में आज और कल हल्की से मध्यम बारिश के साथ हल्की बर्फबारी की संभावना बनी हुई है.
भुनेश्वर में आज सुबह घना कोहरा छाया रहा. घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी काफी कम हुई.

मौमस विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक चक्रवाती परिसंचरण के प्रभाव में और दक्षिण तमिलनाडु पर निचले क्षोभमंडल स्तरों में अगले 4-5 दिनों के दौरान तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल और माहे में अलग-अलग जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है.’