Tuesday, October 21, 2025
Hometop newsCRIME IN BIHAR - नीतीश सरकार में पर्यटन मंत्री के बेटे की...

CRIME IN BIHAR – नीतीश सरकार में पर्यटन मंत्री के बेटे की दबंगई, बाग में खेलने पर बच्चों पर की फायरिंग

बिहार (Bihar) के पश्चिम चंपारण (West Champaran) जिले में रविवार को पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद साह के बेटे औऱ उनके सहयोगियों पर बच्चों पर गोलियां चलाने का आरोप है. जहां पर गोलीबारी के बाद ग्रामीणों ने उनकी पिटाई कर दी. वहीं, कथित तौर पर फायरिंग कर एक व्यक्ति को घायल कर दिया.

पुलिस के अनुसार पर्यटन राज्य मंत्री नारायण प्रसाद के पुत्र बबलू कुमार और ग्रामीणों के बीच मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हरदिया कोईरीटोला में झड़प हो गई. जहां पर ग्रामीणों ने मंत्री के बेटे से बंदूक भी छीन ली. हालांकि एक प्रत्यक्षदर्शी का दावा है, “बच्चे यहां क्रिकेट खेल रहे थे, 4-5 लोगों ने उन्हें पीटना शुरू कर दिया, एक आदमी को बंदूक की बट से मारा और गोलियां चला दीं. उनमें से एक नारायण (पर्यटन मंत्री) का बेटा था.

दरअसल, ये घटना पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया के हरदिया गांव की है, जहां बिहार के मंत्री का घर है. वहीं, सूत्रों के अनुसार रविवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे कुछ बच्चे मंत्री के आम के बाग में क्रिकेट खेल रहे थे. इस दौरान मंत्री के बेटे बबलू प्रसाद और उनकी टीम जब बच्चों को जगह खाली करने को कहा तो किसी बात को लेकर दोनों में विवाद बढ़ गया.

ऐसे में बबलू ने कथित तौर पर कानून-व्यवस्था को अपने हाथ में लेते हुए युवकों को पीटना शुरू कर दिया. बच्चों पर हमला करने के प्रयास के बाद कथित तौर पर उसने अपनी बंदूक निकाल ली और बच्चों को मारने की धमकी देते हुए गोलियां चला दी. वहीं, घटना में कम से कम एक नाबालिग को गोली लगी है.

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments