Tuesday, October 21, 2025
HomePolitical NewsUP Election 2022 - काशी-मथुरा को लेकर क्या है CM Yogi आदित्यनाथ...

UP Election 2022 – काशी-मथुरा को लेकर क्या है CM Yogi आदित्यनाथ का प्लान, बताया सबकुछ…

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश की चुनावी पिक्चर शुरू हो चुकी है. तारीखों के ऐलान के बाद से प्रदेश की राजनीति में हलचल काफी तेज हो गई है. गठबंधन से लेकर टिकट बंटवारे और स्कीमों का ऐलान होने लगा है. आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है. इन सबके बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक इंटरव्यू के दौरान विभिन्न मुद्दों पर बात की.

कोरोना काल में लाखों लोगों की आजीविका चली गई. लोगों के व्यवसाय खत्म हो गए. ऐसे में युवाओं को रोजगार को लेकर जब सीएम योगी आदित्यनाथ से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि हम एक करोड़ युवाओं को स्मार्टफोन और टैबलेट दे रहे हैं. साल 2017 में बेरोजगारी दर 18 प्रतिशत से ज्यादा थी. आज यह 5 प्रतिशत से कम है. सीएम योगी ने दावा किया कि बीजेपी सरकार ने 5 लाख युवाओं को नौकरियां दी हैं और 60 लाख से ज्यादा युवाओं को उनके खुद के रोजगार से जोड़ा है.

चुनावी सीजन में स्मार्टफोन और टेबलेट देना
एक करोड़ युवाओं को स्मार्टफोन और टैबलेट दे रहे हैं …

जब सीएम योगी आदित्यनाथ से पूछा गया कि उनकी पार्टी के कुछ नेता अयोध्या के बाद काशी-मथुरा की बात कर रहे हैं तो मथुरा को लेकर सरकार की योजना क्या है? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अयोध्या, मथुरा और काशी देश के सनातन धर्म को मानने वाले लोगों की आस्था का केंद्र हैं. इनकी आध्यात्मिक, सांस्कृतिक धरोहरों को सुरक्षित रखते हुए आर्थिक तरक्की हो, इसके लिए सरकार काम कर रही है. सीएम ने कहा कि बौद्ध सर्किट, विंध्यवासिनी धाम, अयोध्या, मथुरा से जुड़े स्थलों के भौतिक विकास के साथ आध्यात्मिक उन्नति हो, इसके लिए भी सरकार काम कर रही है.

अयोध्या, मथुरा और काशी देश

चुनावों में पूर्व सीएम और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव लगातार योगी आदित्यनाथ की बीजेपी सरकार पर हमला कर रहे हैं और 400 से ज्यादा सीट जीतने का दावा कर रहे हैं. चुनाव पश्चिमी यूपी से शुरू हो रहा है. इनके बीच बात 80 फीसदी बनाम 20 फीसदी की भी उठी है तो सबका साथ-सबका विकास में 20 फीसदी कहां आते हैं इस पर भी सीएम योगी ने राय रखी.

akhilesh yadav and adityanath yogi

उन्होंने कहा, कुछ लोग होते हैं, जिन्हें विकास अच्छा नहीं लगता. इन्फ्रास्ट्रक्चर, गरीबों का कल्याण और विकास अच्छा नहीं लगता. शांति और सौहार्द भी पसंद नहीं आता. वे लोग गरीबों और असहायों का हक मारना अपना अधिकार समझते हैं. हमारी सरकार का अपराधियों पर जीरो टॉलरेंस का रुख है. आगे भी यही होगा.

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments