Monday, October 20, 2025
HomeWeather Update | मौसम की जानकारीWeather Update: 24 जनवरी 2022 | इन राज्यों में बारिश से बढ़ी...

Weather Update: 24 जनवरी 2022 | इन राज्यों में बारिश से बढ़ी ठिठुरन, समूचे उत्तर भारत में शीतलहर

पहाड़ों पर लगातार हो रही बर्फबारी का असर पूरे उत्तर भारत में नजर आने लगा है. बारिश के दौरान ठंडी हवाओं ने सर्दी में इजाफा कर दिया है
कड़ाके की सर्दी के बीच बारिश ने भी लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अनुमान जताया है कि आज दिल्ली यूपी , हरियाणा और राजस्थान के कुछ इलाकों में बारिश होगी. इस बीच गिरता तापमान (Temperature) भी लोगों की टेंशन बढ़ाएगा.


मौसम विभाग के अनुसार, आज दिल्ली और एनसीआर के गाजियाबाद, लोनी देहात, हिंडन, इंदिरापुरम, छपरौला, नोएडा, दादरी, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, मानेसर, बल्लभगढ़ में बारिश होगी.


इसके अलावा यूपी के अलीगढ़, नंदगांव, सिकंदराराऊ, बरसाना, राया, हाथरस, मथुरा, सादाबाद, टुंडला, आगरा और हरियाणा के कुरुक्षेत्र, कैथल में बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि दिल्ली-एनसीआर में आसमान में बादल छाए रहने के साथ 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाए चल सकती हैं. साथ ही गरज के साथ बारिश की संभावना भी यहां बनी हुई है.
राजस्थान के अलवर, विराटनगर, लक्ष्मणगढ़, राजगढ़, भरतपुर और मेहंदीपुर बालाजी में बारिश होने की संभावना है.
मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार तक उत्तर भारत के कई इलाकों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग अनुसार, दो दिनों तक उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, बिहार, ओडिशा, में सुबह और शाम घना कोहरा छाया रह सकता है.


झारखंड में 25 जनवरी तक अलग-अलग हिस्से में बारिश के आसार नजर आ रहे हैं.
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बिहार में दो से तीन दिनों तक अभी ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है. एक-दो दिनों में बारिश होने की संभावना है. आज पटना का अधिकतम तापमान 20 व न्यूनतम तापमान नौ डिग्री रहने की संभावना है.२४ घंटे बिहार के मौसम में फिर बदलाव होने जा रहा है. कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया, पटना, नालंदा, बेगूसराय, लखीसराय, शेखपुरा, जहानाबाद, बक्सर, भोजपुर की एक-दो जगहों पर बारिश के साथ ही ओले भी पड़ने की आशंका है. धनबाद और पड़ोस के जिलों के आसमान में बादलों ने डेरा डाल दिया है। माैसम विभाग ने 23 24 और 25 जनवरी को बारिश की चेतावनी दी है। 25 जनवरी के दौरान थम-थम कर फुहारें बरसने की संभावना है। माैसम विभाग ने आबोहवा में बदलाव से जुड़ी चेतावनी जारी कर दी है


पंजाब में एक बार फिर से मौसम बदलने जा रहा है। मौसम वैज्ञानिकों ने पंजाब में बारिश व ओलावृष्टि की संभावना जताई खासकर, नीम पहाड़ी इलाकों में। इसके साथ ही कई जिलों में ओलावृष्टि की भी संभावना है। ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान हो सकता मौसम में आ रहे इस बदलाव को लेकर किसानों को अलर्ट कर दिया गया है। उन्हें एडवाइजरी जारी की गई है कि वह दो दिनों तक फसलों की सिंचाई न करें और न ही स्प्रे का छिड़काव करें। पूर्व के सालों की तुलना में इस बार जनवरी में पूरे पंजाब में काफी बारिश हुई है।
हिमाचल प्रदेश में मौसम करवट बदले हुए है। प्रदेश में आज व कल भारी हिमपात व बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार बिजली गिरने के साथ भारी हिमपात और बारिश की संभावना है।वहीँ उत्तराखंड में भी में अभी मौसम इसी प्रकार का बना रहेगा। देहरादून समेत चार जिलों में गरज के साथ ओलावृष्टि और बारिश की आशंका है। जबकि चोटियों पर हल्का हिमपात भी हो सकता है।


मौसम विभाग ने कहा है कि जम्मू कश्मीर में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और आज कल के दौरान हल्की बारिश या बर्फबारी की संभावना है.
वहीँ देश के तामाम जगहों दिल्ली यूपी , हरियाणा और राजस्थान मध्य प्रदेश 26 जनवरी से मौसम साफ होते ही एक बार फिर से ठंड बढ़ जाएगी। दिनभर बादल छाने की वजह से दिन के तापमान में भी गिरावट आने की संभावना जताई जा रही है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments