Tuesday, October 21, 2025
Hometop newsवर्धा में दर्दनाक सड़क हादसा, बीजेपी विधायक का बेटा सहित...

वर्धा में दर्दनाक सड़क हादसा, बीजेपी विधायक का बेटा सहित MBBS के 7 छात्रों की मौत!

Car Accident: चालक का नियंत्रण छूट जाने की वजह से महाराष्ट्र के वर्धा में कार नदी में जा गिरी. हादसा देर रात यवतमाल वर्धा मार्ग पर सेलसुरा नामक जगह पर हुआ. सभी 7 मृतक MBBS के छात्र थे.

Maharashtra Car Accident

Maharashtra Car Accident

महाराष्ट्र के वर्धा जिले से मंगलवार की सुबह एक बेहद ही दर्दनाक हादसे की खबर मिली है. बीती रात पुल से नदी में कार गिरने से 7 मेडिकल छात्रों (MBBS Student) की दर्दनाक मृत्यु हो गई है. जानकारी के मुताबिक मेडिकल छात्र महाराष्ट्र के दवेली से महाराष्ट्र के वर्धा जिले में जा रहे थे. मरने वाले छात्रों में ज्यादातर 20 से 35 साल के लोग बताए जा रहे हैं. घायलों को वर्धा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. फिलहाल सभी शवों का पोस्टमार्टम किया जाएगा.

Prime Ministers National Relief Fund (PMNRF) - Utilizations

वर्धा के एसपी प्रशांत होल्कर ने बताया कि सोमवार रात करीब साढ़े 11 बजे सेलसुरा के पास एक पुल से कार गिर गई. कार में सवार छात्र वर्धा जा रहे थे. हादसा कैसे हुआ इसके बारे में जांच जारी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए PMNRF से 2-2 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है.

मरने वालों में बीजेपी विधायक का बेटाभी शामिल

This image has an empty alt attribute; its file name is image-2.png
विधायक का बेटा

मृतक छात्रों में महाराष्ट्र के गोंदिया जिले के तिरोड़ा विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक विजय रहांगदाले के बेटे आविष्कार रहांगडाले का भी नाम शामिल है. घटना में सभी की मृत्यु हुई है. हादसा देर रात यवतमाल वर्धा मार्ग पर सेलसुरा नामक जगह पर हुआ. पहली नजर में ऐसा लग रहा है कि चालक ने कार से नियंत्रण खो दिया था, जिस वजह से 40 फुट गहरी खाई में छात्रों की कार आधी रात को गिर गई थी जिसकी वजह से यह बड़ा हादसा हुआ.

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments