Monday, October 20, 2025
HomePolitical NewsPunjab Election 2022 - सीएम चन्नी बने हीरो पीएम मोदी ,केजरीवाल का...

Punjab Election 2022 – सीएम चन्नी बने हीरो पीएम मोदी ,केजरीवाल का सर किया धड़ से अलग, वीडियो वायरल

पंजाब में विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा सियासी घमासान जारी है. इसी बीच सूबे की राजनीति में अब पैरोडी वीडियो की एंट्री हो गई है. हॉलीवुड की थॉर सीरीज से लिया गया यह वीडियो मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पर बना है. इस वीडियो में चन्नी को थॉर यानी हीरो के रूप में दर्शाया गया है, जो विरोधियों को परास्त करते नजर आ रहे हैं.

पंजाब कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से जारी 34 सेकंड के इस वीडियो में हीरो (थॉर) के चेहरे पर सीएम चन्नी का मुखौटा लगाया गया है. साथ ही पंजाब कांग्रेस नेता सुनील जाखड़ को उनके सहयोगी के तौर पर दिखाया गया है. इस पैरोडी वीडियो में कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी, पंजाब कांग्रेस प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू को भी फिल्म के अलग अलग किरदारों के रूप में प्रदर्शित किया गया है.

इस वीडियो को शेयर करते हुए पंजाब कांग्रेस ने लिखा है, ”हम अपने प्यारे राज्य पंजाब और यहां के लोगों को बुरी ताकतों के चंगुल से छुड़ाने के लिए जो भी करना होगा, करेंगे.”

पैरोडी वीडियो में एक किरदार अपने दुश्मनों से कहता नजर आता है, ”अब नहीं बचोगे तुम लोग…’, कहां गए केजरीवाल और मोदी.’ वहीं, कांग्रेस नेता हथियारों के जरिए मुख्य विपक्षी दलों के नेताओं पीएम नरेंद्र मोदी, अरविंद केजरीवाल, अकाली दल के सुखबीर सिंह बादल और कैप्टन अमरिंदर सिंह को बुरी ताकत मानकर उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं.

पैरोडी वीडियो

गौरतलब है कि पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा चूक मामले के बाद बीजेपी और कांग्रेस के बीच खटास और बढ़ गई है. उधर, राज्य की कांग्रेस इकाई इस चुनाव में अपनी बड़ी प्रतिद्वंदी आम आदमी पार्टी पर हमलावर बनी हुई है. साथ अकाली दल के नेताओं पर सिद्धू समेत कांग्रेस सरकार की भृकुटियां पहले से तनी हुई हैं.

बता दें कि पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए एक चरण में मतदान होना है. राज्य के सभी 117 सीटों पर अब 20 फरवरी को मतदान होगा. वहीं, वोटों की गिनती 10 मार्च कोबाकी राज्यों के साथ की जाएगी.

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments