Monday, October 20, 2025
HomePolitical NewsUP Election 2022 - आजम खान ने सीतापुर जेल में भरा पर्चा,...

UP Election 2022 – आजम खान ने सीतापुर जेल में भरा पर्चा, रामपुर शहर सीट से सपा के हैं उम्मीदवार

UP Assembly Election 2022 – यूपी विधानसभा चुनाव में रामपुर शहर सीट से सपा के उम्मीदवार मो.आजम खान ने बुधवार को सीतापुर जेल से अपना पर्चा भर दिया। जेलर आरएस यादव ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि आदेश के मुताबिक जेल में रिटर्निंग ऑफिसर आए और सारी औपचारिकताएं पूरी करके उनका पर्चा दाखिल कराया गया। बताते चलें कि सपा सांसद मोहम्मद आजम खां 23 महीने से सीतापुर जेल में बंद हैं। उनके खिलाफ जिले के अलग-अलग थानों में करीब 100 मुकदमे दर्ज हैं, जो न्यायालय में विचाराधीन हैं।

azam khan filed his nomination in sitapur jail for rampur as sp candidate

अधिकतर मामलों में कोर्ट द्वारा उनकी जमानत मंजूर की जा चुकी है। अजीमनगर थाने में दर्ज शत्रु संपत्ति को जौहर विश्वविद्यालय में मिलाने के मामले में जमानत लंबित है, जबकि लखनऊ के भी एक मामले में अब तक जमानत नहीं हो सकी है। सपा ने आजम खां को शहर विधानसभा सीट से प्रत्याशी घोषित किया है। आजम खान को पर्चा दाखिल करने की इजाजत एमपी-एमएलए कोर्ट ने दी थी। आजम खान ने अपने वकील के जरिए पर्चा दाखिला की इजाजत के लिए कोर्ट में अर्जी दी थी।

Sitapur jail

कोर्ट का आदेश फैक्स के जरिए जेल प्रशासन को भेजा गया था। सीतापुर जेल अधीक्षक आरएस यादव ने बताया कि अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (एसीजेएम) रामपुर के आदेश के अनुसार, सपा नेता आजम खान के पर्चा दाखिला के लिए एक रिटर्निंग अधिकारी को भेजा गया था। सारी औपचारिकताएं पूरी करके पर्चा दाखिल करा दिया गया है। रामपुर में दूसरे चरण में वोटिंग होनी है और 28 जनवरी नामांकन की आखिरी तारीख है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments