Monday, October 20, 2025
HomeWeather Update | मौसम की जानकारीWeather Update: 27 जनवरी 2022 | इन राज्यों में बारिश, यहां का...

Weather Update: 27 जनवरी 2022 | इन राज्यों में बारिश, यहां का पारा माइनस में, जानिए अपने इलाके का मौसम

पहाड़ों पर बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश की वजह से ठंड बढ़ गई है. बंगाल की खाड़ी से उठी समुद्री हवाओं का असर झारखंड में नजर आ रहा है. इधर कुछ दिनों तक बिहार में बादल छाए रहेंगे, लेकिन अब बारिश की उम्मीद नहीं है. आज देश में कैसा रहेगा मौसम जानें यहां…


IMD ने बताया कि उत्तर प्रदेश में अगले दो दिनों तक कड़ाके की शीतलहर जारी रहेगी और आज कुछ एक जगहों पर बादल बने रहने का पूर्वानुमान है.
आज कुछ एक जगहों पर बादल बने रहने का पूर्वानुमान है. हालांकि इसके बाद से बिहार के दक्षिण-पश्चिम और मध्य बिहार में मध्यम से घना कोहरा बन सकता है. आकाश साफ रहेगा. रात के पारे में पांच डिग्री की कमी आयेगी.


मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो से तीन दिनों में पंजाब, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, असम, सिक्किम, मेघालय और त्रिपुरा के कुछ हिस्सों में घना और बहुत घना कोहरा छाने का अनुमान है
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा है कि अगले दो से तीन दिनों में पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और गुजरात के कुछ हिस्सों में कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है और इससे ‘ठंडा दिन’ एवं ‘अत्यंत ठंडा दिन’ जैसी स्थिति होने का अनुमान है. अगले पांच दिनों में पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान और गुजरात के अलग-अलग हिस्सों में शीतलहर से भीषण शीतलहर की संभावना है.


उत्तराखंड के ज्यादातर क्षेत्रों में अगले 24 घंटों के दौरान शीत दिवस (कोल्ड डे) की स्थिति रहने के आसार हैं. मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश के लगभग सभी इलाकों में आज भी बादल छाये रहेंगे और बारिश होगी.


हिमाचल प्रदेश लगातार बर्फबारी के कारण ऊंचाई वाले इलाकों में मुसीबत बढ़ गई है. शिमला, कुल्लू, लाहौल, चंबा, मंडी, सिरमौर के साथ-साथ रामपुर, मनाली, रिकागंपिओ, हरिपुरधार में बिजली, पानी और यातायात सेवाएं बाधित हो गई हैं. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले दो-तीन दिनों में इन इलाकों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है. निचले क्षेत्रों में मौसम साफ रहेगा.


महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में आज सुबह कोहरा छाए रहने की वजह से विज़िबिलिटी कम हुई.
मध्य प्रदेश में राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के अधिकतर इलाकों में कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है. राज्य न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस से 10 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया.
बंगाल की खाड़ी से उठी समुद्री हवाओं का असर झारखंड के कई हिस्सों में नजर आ रहा है. इस वजह से झारखंड के उत्तर पूर्वी हिस्सों में बारिश की संभावना बनी हुई है
वहीं 29 जनवरी को एक और पश्चचिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के कारण हिमालयी राज्यों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है. पूर्वी भारत में आज और उत्तर पूर्वी भागों में 25 तक बारिश (Rainfall) की संभावना व्यक्त की गई है. आईएमडी ने आज पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में तेज हवाओं के साथ आज भी न्यूनतम तापमान में गिरावट का पूर्वानुमान व्यक्त किया


देश के उत्तरी पश्चिमी भाग में 27 जनवरी को हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. आईएमडी के पूर्वानुमानों के मुताबिक बिहार, झारखंड, गंगा के मौदान, पश्चिम बंगाल में आज भी छिटपुट जगहों पर हल्की वर्षा की संभावना है. इसके अलावा ओडिशा और अंडमान-निकोबार के अलग-अलग हिस्सों में अगले पांच दिनों तक हल्की वर्षा की संभावना है. इसके अलावा अगले 24 घंटों के दौरान पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश में छिटपुट जगहों पर हल्की बारिश होने की संभावना है.

मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी दी है कि दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों को अभी कुछ दिन ठंड से राहत नहीं मिलेगी. सर्द हवाओं का दौर जारी रहेगा और तापमान में 4 से 6 डिग्री तक की कमी आएगी. उत्‍तर भारत के कई हिस्‍सों में बारिश (Rain), तेज बारिश, ओलावृष्टि, शीतलहर (Cold wave) और घने कोहरे के कारण मौसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा.

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments