Monday, October 20, 2025
Homecrime newsकर्नाटक: पूर्व सीएम येदियुरप्पा की डॉक्टर नातिन की मौत, बेंगलुरु के फ्लैट...

कर्नाटक: पूर्व सीएम येदियुरप्पा की डॉक्टर नातिन की मौत, बेंगलुरु के फ्लैट में लटका मिला शव

पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा (BS Yediyurappa) की डॉक्टर नातिन ने आत्महत्या कर ली है. बेंगलुरु के फ्लैट में उनकी डेडबॉडी लटकी मिली है. सौंदर्या की उम्र सिर्फ 30 साल थी.

BS Yediyurappa granddaughter Soundarya suicide

Dr Soundarya granddaughter of former CM Yediyurappa commits suicide

बीजेपी नेता और कर्नाटक के पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा की नातिन की संदिग्ध हालातों में मौत हो गई है. इसमें सुसाइड का शक जताया जा रहा है. बीएस येदियुरप्पा की नातिन सौंदर्या खुद डॉक्टर थीं और उनकी उम्र सिर्फ 30 साल थी. शुक्रवार यानी 28 जनवरी को उनकी डेडबॉडी बेंगलुरु स्थित फ्लैट में लटकी मिली.

फिलहाल येदियुरप्पा की नातिन सौंदर्या के शव को ऑटोप्सी (autopsy) के लिए बेंगलुरु के बॉरिंग एंड लेडी कर्जन अस्पताल लेकर जाया गया है. सौंदर्या शादीशुदा हैं, वह चार महीने के बच्चे की मां भी थीं. सूत्रों के मुताबिक, उनमें गर्भावस्था के बाद होने वाले डिप्रेशन के साइन मिले थे. सुबह जब उन्होंने दरवाजा नहीं खोला तो मेड ने जाकर दरवाजा खोला था.

जानकारी के मुताबिक, येदियुरप्पा की नातिन सौंदर्या की दो साल पहले शादी हुई थी. वह येदियुरप्पा की सबसे बड़ी बेटी पद्मा की लड़की थीं.

Karnataka: पूर्व सीएम येदियुरप्पा की नातिन की मौत, बेंगलुरु के फ्लैट में पंखे से लटका मिला शव |

इस मामले पर कर्नाटक के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने कहा कि सौंदर्या गर्भावस्था के बाद होने वाले डिप्रेशन का शिकार थीं. ज्ञानेंद्र ने कहा कि येदियुरप्पा खुद सौंदर्या को अपने साथ कई बार लेकर आते-जाते थे, ताकि वह खुश रह सकें. मंत्री ने कहा कि इसमें कुछ भी संदिग्ध नहीं है, सब उनके डिप्रेशन के बारे में जानते हैं.

मंत्री ने कहा कि नातिन के सुसाइड से येदियुरप्पा काफी दुखी हैं. उन्होंने कहा कि सौंदर्या के पति काफी अच्छे हैं, उन दोनों (पति-पत्नी) से वह मिले भी थे. बेंगलुरु के बॉरिंग एंड लेडी कर्जन अस्पताल के बाहर की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं.

78 साल के येदियुरप्पा कर्नाटक के 19वें सीएम बने थे. येदियुरप्पा के कुल पांच बच्चे हैं, इसमें दो लड़के और तीन लड़कियां शामिल हैं.

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments