कांग्रेस नेता राहुल गांधी गुरुवार को पंजाब के जांलधर पहुंचे। यहां उन्होंने वर्चुअल रैली को संबोधित किया। रैली में नवजोत सिंह सिद्धू ने एक बार फिर सीएम चेहरा घोषित करने की मांग की। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा हुआ तो कांग्रेस 70 सीटों पर जीत दर्ज करेगी। वहीं मुख्यमंत्री चरणजी सिंह चन्नी ने कुर्बानी तक देने की बात कह दी। उन्होंने कहा कि पंजाब को अच्छी सरकार देने के खातिर मैं कुर्बानी तक दूंगा।
सिद्धू का छलका दर्द, बोले- राहुल जी ताकत जरूर देना

जालंधर में कांग्रेस की वर्चुअल रैली में नवजोत सिंह सिद्धू का दर्द छलक गया और भावनाओं में आकर कहा कि राहुल जी मुझे फैसला लेने की ताकत जरूर देना। यह न हो कि मैं दर्शनी घोड़ा बनकर रह जाऊं। सिद्धू ने राहुल के समक्ष तीन मांगों को रखा और पंजाब में अपना एजेंडा लागू करने की मांग की। नवजोत सिद्धू ने जालंधर में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि पंजाब बदलाव देख रहा है। पंजाब से माफिया राज जड़ से उखाड़ा जाएगा। पंजाब को कर्ज मुक्त किया जाएगा। अब सिस्टम को बदलकर नया सिस्टम लाया जाएगा और नया पंजाब स्थापित किया जाएगा। उन्होंने राहुल गांधी से तीन सवाल किए कि इस दलदल से कौन हमें निकालेगा व किस रोडमैप के सहारे निकाला जाएगा और इसे लागू करने के लिए चेहरा कौन होगा। अगर यह बताएंगे तो कांग्रेस की पंजाब में 70 सीटें होंगी। हम हाईकमान की मानेंगे लेकिन इस दुविधा से निकालना जरूरी है। अब मुझे ताकत जरूर देना।
मुझे किसी ओहदे की जरूरत नहीं, आप किसी को चुन लो: चन्नी

सीएम चन्नी ने मंच से सिद्धू को बुलाकर गले लगाया और कहा कि अच्छी सरकार देने के लिए मैं कुर्बानी दूंगा। आपने मुझे जो दे दिया, इससे अधिक क्या मिल सकता है? आप जो मुझे जिम्मेदारी दोगे उस पर मैं पहरा दूंगा। हम पंजाब को आगे लेकर जाएंगे, माफिया राज को खत्म करेंगे। मुझे किसी ओहदे की जरूरत नहीं है।राहुल जी आप किसी का चेहरा आगे लेकर आओ, हम मिलकर चलेंगे। जैसे अंग्रेज यूके से देश लूटने आए थे, वैसे ही केजरीवाल पंजाब को लूटने आया है। ये काले अंग्रेज हैं। जब बुरी तरह हार रहे थे तो भगवंत मान को निकाल लिया। पंजाब के लिए मिलकर लड़ेंगे और पंजाब का भला करेंगे।