Monday, October 20, 2025
HomePolitical NewsPunjab Election 2022 - राहुल के मंच पर सिद्धू बोले- मुझे ताकत...

Punjab Election 2022 – राहुल के मंच पर सिद्धू बोले- मुझे ताकत देना, चन्नी ने कहा- मुझे किसी ओहदे की जरूरत नहीं, आप किसी को भी चुन लें…

कांग्रेस नेता राहुल गांधी गुरुवार को पंजाब के जांलधर पहुंचे। यहां उन्होंने वर्चुअल रैली को संबोधित किया। रैली में नवजोत सिंह सिद्धू ने एक बार फिर सीएम चेहरा घोषित करने की मांग की। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा हुआ तो कांग्रेस 70 सीटों पर जीत दर्ज करेगी। वहीं मुख्यमंत्री चरणजी सिंह चन्नी ने कुर्बानी तक देने की बात कह दी। उन्होंने कहा कि पंजाब को अच्छी सरकार देने के खातिर मैं कुर्बानी तक दूंगा।

सिद्धू का छलका दर्द, बोले- राहुल जी ताकत जरूर देना

Punjab Election 2022 Navjot Singh Sidhu And Charanjit Singh Channi Demand Rahul Gandhi To Be Declared CM Candidate

जालंधर में कांग्रेस की वर्चुअल रैली में नवजोत सिंह सिद्धू का दर्द छलक गया और भावनाओं में आकर कहा कि राहुल जी मुझे फैसला लेने की ताकत जरूर देना। यह न हो कि मैं दर्शनी घोड़ा बनकर रह जाऊं। सिद्धू ने राहुल के समक्ष तीन मांगों को रखा और पंजाब में अपना एजेंडा लागू करने की मांग की। नवजोत सिद्धू ने जालंधर में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि पंजाब बदलाव देख रहा है। पंजाब से माफिया राज जड़ से उखाड़ा जाएगा। पंजाब को कर्ज मुक्त किया जाएगा। अब सिस्टम को बदलकर नया सिस्टम लाया जाएगा और नया पंजाब स्थापित किया जाएगा। उन्होंने राहुल गांधी से तीन सवाल किए कि इस दलदल से कौन हमें निकालेगा व किस रोडमैप के सहारे निकाला जाएगा और इसे लागू करने के लिए चेहरा कौन होगा। अगर यह बताएंगे तो कांग्रेस की पंजाब में 70 सीटें होंगी। हम हाईकमान की मानेंगे लेकिन इस दुविधा से निकालना जरूरी है। अब मुझे ताकत जरूर देना।

मुझे किसी ओहदे की जरूरत नहीं, आप किसी को चुन लो: चन्नी

rahul gandhi and cm channi

सीएम चन्नी ने मंच से सिद्धू को बुलाकर गले लगाया और कहा कि अच्छी सरकार देने के लिए मैं कुर्बानी दूंगा। आपने मुझे जो दे दिया, इससे अधिक क्या मिल सकता है? आप जो मुझे जिम्मेदारी दोगे उस पर मैं पहरा दूंगा। हम पंजाब को आगे लेकर जाएंगे, माफिया राज को खत्म करेंगे। मुझे किसी ओहदे की जरूरत नहीं है।राहुल जी आप किसी का चेहरा आगे लेकर आओ, हम मिलकर चलेंगे। जैसे अंग्रेज यूके से देश लूटने आए थे, वैसे ही केजरीवाल पंजाब को लूटने आया है। ये काले अंग्रेज हैं। जब बुरी तरह हार रहे थे तो भगवंत मान को निकाल लिया। पंजाब के लिए मिलकर लड़ेंगे और पंजाब का भला करेंगे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments