दिल्ली-एनसीआर समेत देश के उत्तर भारत के हिस्से में पिछले महीने भर से अधिक समय से कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इसके अलावा, सुबह और शाम को होने वाले घने कोहरे ने लोगों को परेशानी में ला खड़ा किया है. आने वाले दिनों में भी उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड से राहत मिलने के आसार नहीं हैं. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा समेत देश के कई इलाकों में अगले तीन-चार दिनों तक ठिठुरन जारी रहेगी. साथ ही, बंगाल, सिक्किम जैसे राज्यों में आज और कल बारिश हो सकती है.

मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में आज भी ठंड रहेगी. राजधानी का न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस रह सकता है, जबकि अधिकतम तापमान के 17 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी आज तापमान 6 डिग्री तक गिर सकता है, जबकि अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहेगा. उत्तर भारत के अन्य राज्यों की बात करें तो उत्तराखंड के देहरादून में आज का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. आसमान के साफ रहने के आसार हैं. जम्मू में आज का न्यूनतम तापमान 6 डिग्री और अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहेगा. आसमान में बादल छाए रह सकते हैं.

IMD के अनुसार, चंडीगढ़ में आज का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहेगा. यहां सुबह और शाम के समय कोहरा छाया रहेगा. इसके अलावा, लेह में भी हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है. यहां का आज का न्यूनतम तापमान माइनस 14 डिग्री और अधिकतम तापमान माइनस 3 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वहीं, मुंबई का न्यूनतम तापमान 14 डिग्री और अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

मालूम हो कि इस बार आर्थिक राजधानी कही जाने वाली मुंबई में भी जबरदस्त ठंड है. यूपी की राजधानी लखनऊ की बात करें तो यहां का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहेगा. सुबह और शाम के समय कोहरा छाया रहेगा.वहीं, हिमाचल प्रदेश के शिमला में आज का न्यूनतम तापमान तीन डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.

आसमान में हल्के बादल छाए रह सकते हैं. उधर, मौसम विभाग के अनुसार, श्रीनगर में आज का न्यूनतम तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. राजधानी शिमला में बीते दिन बहुत बर्फबारी हुई मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक 30 जनवरी तक मौसम के साफ रहने की उम्मीद है.24 घंटों में यूपी और पंजाब में कोल्ड डे की स्थिति बनी रह सकती है. दिल्ली में कोहरा आज भी छाया रहेगा.