Monday, October 20, 2025
Hometop newsRRB-NTPC : अनजाने में हमारी बदनामी हो रही, भर्ती परीक्षा का नाम...

RRB-NTPC : अनजाने में हमारी बदनामी हो रही, भर्ती परीक्षा का नाम बदले रेलवे – NTPC

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) परीक्षा को लेकर बेवजह आलोचना का सामना कर रही देश की सबसे बड़ी बिजली उत्पादक कंपनी एनटीपीसी ने रेलवे को पत्र लिखा है. पत्र में रेलवे की ‘गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों (NTPC)’ की परीक्षा का नाम बदलने का आग्रह किया गया है. एनटीपीसी का कहना है कि RRB-NTPC के कारण उसकी अनजाने में बदनामी हो रही है.

एनटीपीसी (विद्युत निगम) के एक पत्र में कहा गया है, एनटीपीसी लिमिटेड अनजाने में विवाद में फंस गया है. मीडिया शॉर्ट फॉर्म में एनटीपीसी का उपयोग कर रहा है, जिससे यह धारणा बनती है कि यह परीक्षा भारत के सबसे बड़े बिजली उत्पादक से जुड़ी हुई है. इससे हमारी प्रतिष्ठा को भी नुकसान पहुंचा रहा है.एनटीपीसी ने कहा, “अपनी प्रेस विज्ञप्तियों और बयानों में रेलवे भर्ती योजना के पूर्ण रूप का प्रयोग करें ताकि सोशल मीडिया यूजर्स और बड़े पैमाने पर जनता के बीच गलत धारणा न फैले. इसलिए हम आपसे इन परीक्षाओं का नाम बदलने का आग्रह कर रहे हैं ताकि भविष्य में कोई भ्रम पैदा न हो.”

RRB NTPC Admit Card 2019 latest update: Process may commence in February -  Oneindia News
RRB NTPC

दरअसल, रेलवे की परीक्षा के संक्षिप्त नाम के लिए एनटीपीसी रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा नाम का इस्तेमाल किया जा रहा है. एनटीपीसी नाम का इस्तेमाल राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम के लिए किया जाता है.बता दें कि रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने नॉन टेक्नीकल पॉपुलर कैटेगरी (एनटीपीसी) के रिजल्ट में गड़बड़ी के आरोप के चलते अभ्यर्थियों ने 24 जनवरी से प्रदर्शन करना शुरू किया था. प्रदर्शनकारी छात्रों ने यूपी-बिहार में रेलवे की संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया. बिहार में कई जगह ट्रेन जलाई गईं. रेलवे ट्रैक उखाड़ दिए गए. छात्रों को उकसाने के आरोप में पुलिस ने बिहार के खान सर समेत कई कोचिंग संस्थानों के मालिक और अज्ञात छात्रों के खिलाफ केस दर्ज किया है.

Indian Railways Protest Rrb Ntpc

विरोध के बाद से रेलवे ने इस परीक्षा को स्थगित कर दिया है और गुस्साए छात्रों की नाराजगी दूर करने के लिए एक समिति का गठन किया है. ये कमेटी आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा के रिजल्ट में अनियमितता के आरोपों की जांच करेगी.

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments