सर्दी का सितम लगातार जारी है। बारिश के बाद एक बार फिर कनकनी से लोग परेशान हैं। जनवरी माह खत्म होने को है लेकिन ठंड से फिलहाल निजात मिलते हुए नहीं दिख रही है। गया में पछुआ हवा एक बार फिर से लोगों को सता रही है। पछुआ हवा के बीच कनकनी और ठिठुरन ठंड को बढ़ाए हुए है। धूप में भी हवा बर्फीली महसूस होती हैं। इसके चलते आमजन काफी परेशान हैं। पछुआ हवा के प्रकोप से ठंड लगातार बना हुआ है। ठंड अभी अगले 72 घंटे तक रहेगी। आसमान साफ रहेगा। हर दिन धूप भी निकलेगी।

इस बार दिल्ली की सर्दी भी खूब ‘गर्मी’ दिखा रही है। एक के बाद एक नया रिकार्ड बना रही है। पहले जनवरी में बारिश ने 122 सालों का रिकार्ड तोड़ा, फिर ठंड ने 72 सालों का रिकार्ड तोड़ दिया। कोहरा इस बार 30 सालों में सबसे कम पड़ा है। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक दिल्ली उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश सहित प्रदेशभर में शीतलहर और अत्यधिक ठंडे दिन की चेतावनी जारी की है। साथ ही पूर्वी उत्तर प्रदेश में सुबह के समय घने कोहरे की चेतावनी भी जारी की गई है।

आने वाले एक दो दिनों में पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, राजस्थान के कुछ हिस्सों में कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है. इसके अलावा पंजाब, यूपी और दिल्ली में कोहरे का भी प्रकोप देखने को मिलेगा. आने वाले तीन दिनों में पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, गुजरात के अलग-अलग हिस्सों में भीषण शीतलहर की संभावना है-

24 घंटों के दौरान, पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में छिटपुट हिमपात होने की संभावना है. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. तटीय आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु के कुछ हिस्सों, केरल और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और लक्षद्वीप के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है.
जम्मू-कश्मीर में मौसम का मिजाज एक बार फिर बिगड़ने लगा है. इलाके में एक बार फिर बादल छाने लगे हैं. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले कुछ समय तक बादल छाए रहेंगे. यानी मौसम के तल्ख तेवर से लोगों को राहत नहीं मिलने वाली. मौसम विभाग के अनुसार, 31 जनवरी से राज्य के कई हिस्सों में बारिश और बर्फबारी होगी. इस बीच जम्मू-कश्मीर में कंपकंपी छुड़ा देने वाली ठंड को प्रकोप जारी रहेगा.

हल्द्वानी : अगले पांच दिन पश्चिमी विक्षोभ आने की संभावना नहीं है। ऐसे में मौसम धीरे-धीरे साफ होने लगेगा।चंडीगढ़ मौसम विभाग के अनुसार 31 जनवरी तक शहर में बारिश होने की कोई संभावना नहीं है। हालांकि जो वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो रहा है अगर उसके चलते हवाओं में बदलाव हुआ तो शहर में हल्की बारिश हो सकती है।हरियाणा में ठंड का सितम जारी है। अभी इससे निजात मिलना मुश्किल है। हालांकि धूप की वजह से थोड़ी राहत जरूरी मिली। मौसम विभाग ने राहत की संभावना से इन्कार किया है। अभी सर्दी का कहर जारी रहेगा। कोहरा और शीतलहर भी चलेगी। मुरादाबाद और आस पास के जिलों में 30 जनवरी तक मौसम बारिश का नहीं है। इसके बाद फिर बूंदाबांदी हो सकती है। यानि फरवरी के शुरुआत में भी ठंड से राहत नहीं मिलने वाली