Monday, October 20, 2025
HomePolitical NewsUP चुनाव 2022 - सस्पेंस ख़त्म ....BJP ने Akhilesh Yadav के खिलाफ...

UP चुनाव 2022 – सस्पेंस ख़त्म ….BJP ने Akhilesh Yadav के खिलाफ Karhal सीट से इस नेता को बनाया उम्मीदवार

करहल सीट से अखिलेश यादव के खिलाफ केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल (SP Singh Baghel) चुनाव लड़ेंगे.

UP Election 2022: करहल सीट से अखिलेश यादव के खिलाफ केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल (SP Singh Baghel) चुनाव लड़ेंगे. बघेल ने आज मैनपुरी कलेक्ट्रेट पहुंच कर नामांकन दाखिल किया. केंद्रीय कानून एवं राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल आगरा से सांसद हैं. एसपी सिंह बधेल ने राजनीति की शुरुआत समाजवादी पार्टी से की फिर 2009 में बसपा में चले गए जहां 2014 तक रहे. 2014 में उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया.

आज ही अखिलेश यादव ने भी करहल से पर्चा दाखिल किया है. अखिलेश यादव ने कहा कि ये ‘नॉमिनेशन’ (नामांकन) एक ‘मिशन’ है क्योंकि ये चुनाव प्रदेश और देश की अगली सदी का इतिहास लिखेगा.  करहल विधानसभा क्षेत्र मैनपुरी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र का हिस्सा है जिसका प्रतिनिधित्व समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव करते हैं.

अखिलेश ने कहा, “ये क्षेत्र बिल्कुल घर के पास का क्षेत्र है, घर है, नेताजी का और समाजवादी पार्टी का यहां से बहुत पुराना रिश्ता रहा है और यहां के लोगों ने समाजवादी पार्टी के साथ खड़े होकर एक सकारात्मक राजनीति को आगे बढ़ाया है, मुझे उम्मीद है कि इस चुनाव में जो नकारात्मक राजनीति करते हैं, उत्तर प्रदेश से उनको जनता हटाएगी.”

यादव ने अपनी भावुक अपील में कहा, “यह चुनाव जनता पर छोड़ता हूं, क्योंकि मुझे और जगह जाना है, इसलिए मेरी जनता से अपील है कि समाजवादी पार्टी को न केवल करहल से बल्कि हर क्षेत्र में समाजवादी पार्टी को मौका दें, सपा विकास, खुशहाली और तरक्की के रास्ते पर प्रदेश को ले जाएगी.”

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments