Monday, October 20, 2025
Homeऑमिक्रोन A-ZCorona Virus: डराने वाला है कोरोना से मौत का आंकड़ा!!!

Corona Virus: डराने वाला है कोरोना से मौत का आंकड़ा!!!

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2 लाख से कम केस सामने आए हैं. यहां 1,67,059 नए मामले सामने आए. वहीं, इस दौरान 1192 लोगों ने दम तोड़ दिया. भारत में कोरोना के केस लगातार कम हो रहे हैं. लेकिन चिंता की बात ये है कि लगातार चौथे दिन मौत के आंकड़ों में इजाफा हुआ है. देश में सोमवार को 959 लोगों की मौत हुई थी तो रविवार को 893, शनिवार को 871 मरीजों ने दम तोड़ा था. वहीं केसों की बात करें, तो मंगलवार को 1.67 लाख केस, सोमवार को 2.09 लाख केस सामने आए.

Coronavirus pandemic News

इससे पहले रविवार को 2,34,281 नए मामले सामने आए थे. वहीं, शनिवार को कोरोना के 235532 केस दर्ज किए गए थे. भारत में सोमवार की तुलना में कोरोना के 20.4% केस कम हुए हैं. अब तक देश में कोरोना के 4,14,69,499 केस सामने आ चुके हैं भारत में 5 सबसे संक्रमित राज्यों की बात करें, केरल में सबसे ज्यादा 42,154 केस सामने आए. वहीं, कर्नाटक में 24,172, तमिलनाडु में 19,280, महाराष्ट्र में 15,140 केस और मध्यप्रदेश में 8,062 केस सामने आए.

coronavirus screening showed symptoms, hospitalised

इन 5 राज्यों में कुल देश में मिले केसों के 65.13% केस सामने आए. वहीं, केरल में अकेले 25.23% केस सामने आए. भारत में रिकवरी रेट 94.6% हो गया है. पिछले 24 घंटे में देश में 2,54,076 मरीज ठीक हुए. अब तक 3,92,30,198 ठीक हो चुके हैं. एक्टिव केस 17,43,059 हो गए हैं. पिछले 24 घंटे में देश में एक्टिव केस 88,209 कम हुए हैं. देश में अब तक 1,66,68,48,204 वैक्सीन की डोज लग चुकी है.

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments