भारत में कोरोना वायरस के पिछले 24 घंटे में 1,72,433 केस सामने आए हैं. इस दौरान 1008 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. हालांकि, पिछले 24 घंटे में 2,59,107 लोग ठीक हुए हैं.
अच्छी बात ये है कि 6 दिन के बाद भारत में मौत का आंकड़ा घटा है. बुधवार को देश में 1,733 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी. इससे पहले मंगलवार को 1192 तो सोमवार को 959 लोगों की मौत हुई थी. वहीं, रविवार को 893 और शनिवार को 871 मरीजों ने दम तोड़ा था.
6 दिन में कोरोना से 6656 लोगों की मौत
भारत में पिछले हफ्ते की तुलना में भले ही केस कम हुए हैं, लेकिन मौतों की संख्या तेजी से बढ़ी है. पिछले 6 दिनों की बात करें, तो भारत में कोरोना से 6656 लोगों ने अपनी जान गंवाई.

केस फिर बढ़े
केसों की बात करें, तो गुरुवार को 1,72,433 केस साामने आए. इससे पहले बुधवार को 1.61 लाख केस मिले. मंगलवार को 1.67 लाख केस, सोमवार को 2.09 लाख केस सामने आए. वहीं, रविवार को 2,34,281 नए मामले सामने आए थे. शनिवार को कोरोना के 235532 केस दर्ज किए गए थे. भारत में अब 15,33,921 एक्टिव केस हैं. वहीं, देश में अब तक 4,98,983 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है. देश में वैक्सीन की अब तक 167.87 करोड़ डोज लगाई जा चुकी हैं.
