दिल्ली में जनवरी महीने में रिकॉर्ड बारिश के बाद फरवरी महीने की शुरुआत भी बारिश से हो सकती है. इधर बिहार-झारखंड-यूपी सहित देश के अन्य राज्यों में अभी ठंड से राहत नहीं मिलने जा रही है. जानें आज का मौसम कैसा रहने की संभावना है.दिल्लीवासियों को ऐसा मौसम आने वाले 2 दिन तक और मिलेगा. मौसम विभाग का अनुमान है कि दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में तेज हवा के साथ हल्की बरसात हो सकती है. इससे न्यूनतम तापमान में इजाफा होगा और अधिकतम तापमान में हल्की कमी आएगी.

मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में के अलग-अलग इलाकों में बुधवार के बाद तेज हवा के साथ हल्की बारिश हो सकती है. इससे जहां न्यूनतम तापमान में इजाफा होगा, वहीं अधिकतम तापमान में हल्की कमी आने की संभावना है.

मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में हल्की बारिश के साथ हिमपात की भी संभावना है.पंजाब, पश्चिमी मध्य प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में शीतलहर का प्रकोप अभी भी जारी है. मौसम विभाग की मानें तो, अगले 24 घंटों के दौरान उत्तराखंड, बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में फिर ठंड बढ़ने के आसार हैं.

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि पंजाब के साथ-साथ पश्चिमी मध्यप्रदेश के दक्षिणी हिस्से, महाराष्ट्र के विदर्भ, छत्तीसगढ़, ओड़िशा, उत्तरी मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में आज के बाद अगले 24 घंटे तक कई जगहों पर शीतलहर चलेगी.
मौसम विभाग ने जो पूर्वानुमान जारी किया है, जिसके अनुसार आज के बाद अगले 24 घंटे के दौरान बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में कुछ जगहों पर शीतलहर जैसी स्थिति बनी रहेगी. मौसम विभाग ने यह भी कहा है कि एक नया पश्चिमी विक्षोभ का क्षेत्र बन रहा है, जिसके असर से चक्रवाती क्षेत्र बनेगा और पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में 4 फरवरी तक बारिश होगी.
कश्मीर में अगले सप्ताह बारिश या बर्फबारी होने का अनुमान कश्मीर में अधिकांश स्थानों पर न्यूनतम तापमान गिरकर हिमांक बिंदु से नीचे चला गया है और कुछ स्थानों पर बारिश या हिमपात होने का अनुमान है

कुल मिलकर फरवरी का पहला हफ्ता भी उत्तर भारत के लोगों को लिए सर्दी लेकर आने वाला है, भारतीय मौसम विभाग का कहना है कि फरवरी के पहले वीक में कई राज्यों में बारिश होने के आसार नजर आ रहे हैं, जिसकी वजह से लोगों को सर्दी से राहत मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। आईएमडी का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते एक बार फिर से फरवरी में बारिश होने की आशंका दिख रही है।मौसम विभाग ने बताया कि पंजाब, पश्चिम मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, पूर्वी-मध्य महाराष्ट्र में शीत लहर चलने की संभावना है। इसके अलावा उत्तराखंड, बिहार, पूर्वी यूपी में भी ठंड बढ़ सकती है। पांच फरवरी के बीच कुमाऊं के अधिकांश स्थानों पर बारिश व ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात हो सकता है।
