Monday, October 20, 2025
Hometop newsबारिश के आसार: मौसम विभाग ने कई राज्यों में शीतलहर होने की...

बारिश के आसार: मौसम विभाग ने कई राज्यों में शीतलहर होने की भी जताई आशंका

राजधानी दिल्ली में पिछले दो दिनों से धूप निकलने के कारण लोगों को काफी राहत महसूस हो रही थी, हालांकि एक बार फिर दिल्ली-एनसीआर के मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया है. पश्चिम विक्षोभ की सक्रियता और पहाड़ी राज्यों में हो रही बर्फबारी ने उत्तर भारत के कई राज्यों में शीतलहर वाली ठंड वापस ला दी है. गुरुवार की सुबह राजधानी में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई, जिससे ठंड बढ़ गई है. मौसम विभाग की माने तो आज भी दिल्ली-एनसीआर में मौसम का हाल कुछ ऐसा ही रहेगा.

IMD

IMD की माने तो इस पूरे महीने में लोगों को ठंड से राहत नहीं मिल सकती है. इस दौरान बारिश भी हो सकती है.दरअसल शीतलहर का एक कारण प्रशांत महासागर की ठंडी हवाएं भी माना जा रहा है. प्रशांत महासागर की ठंडी हवाएं आस्ट्रेलिया से हिंद महासागर होते हुए भारत के मौसम को प्रभावित कर रही हैं. ये ठंडी हवाएं पश्चिमी विक्षोभ और ओलावृष्टि का कारण भी बन रही हैं.

यूपी के कई इलाके में ठंड का प्रकोप बढ़ा है जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. राज्य के कई इलाकों में गुरुवार की सुबह की शुरुआत बदली, पानी और तेज हवाओं के साथ हुई. वहीं लखनऊ, कानपुर, बरेली, नजीबाबाद, मुजफ्फरनगर, मेरठ और अलीगढ़ में भी बारिश के कारण ठंड बढ़ी है. कल राज्य के कई इलाकों में बारिश के कारण अधिकतम पारा 14 डिग्री से 29 डिग्री तक रिकॉर्ड हुआ.वहीं जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी के कारण कई पर्यटक वहां जाने के लिए आकर्षित हो रहे हैं. मौसम विभाग के अनुसार घाटी के कई इलाकों में लगातार हो रही बर्फबारी ने ठंड बढ़ा दी है. बीते दिन यानी गुरुवार को गुलमर्ग और पहलगाम में छह-छह इंच से ज्यादा ताजा बर्फबारी हुई, जबकि गांदरबल जिले में करीब पांच इंच बर्फबारी हुई.

उत्तराखंड में भी कंपकंपी वाली ठंड का दौर जारी है. कल यानी गुरुवार को राज्य के कई क्षेत्रों में बारिश भी हुई जिससे ठंड और ज्यादा बढ़ने की संभावना जताई गई है. नैनीताल में आज सुबह ही बर्फबारी का खूबसूरत नजारा देखने को मिला. वहीं बर्फबारी के बाद इलाका इतना खूबसूरत लग रहा था कि पर्यटक बर्फबारी की खूबसूरत तस्वीरों को अपने-अपने कैमरों में कैद करते हुए नजर आए. इस बीच मौसम विभाग के अनुसार देहरादून ने गढ़वाल और कुमाऊं के पर्वतीय जिलों में आने वाले दो तीन दिनों तक भारी बारिश की हो सकती है.

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments