फरवरी में देश के ज्यादातर हिस्सों में सामान्य से कम तापमान रहने के आसार हैं, जबकि पंजाब और हरियाणा में समान्य से ज्यादा बारिश हो सकती है. फरवरी के लिए वर्षा और तापमान के भारत मौसम विज्ञान विभाग के मासिक अनुमान के अनुसार, पंजाब और हरियाणा के ज्यादातर हिस्सों को छोड़कर, जहां सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है,मौसम विभाग की मानें तो, दिल्ली में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. पछुआ का प्रवाह लगातार फरवरी में भी बने रहने का पूर्वानुमान है. वहीं, आज देश की राजधानी में बारिश होने की संभावना है.

दिल्ली-एनसीआर में ठंड और कोहरे से हल्की राहत मिली तो वायु प्रदूषण लगातार परेशान कर रहा है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, बारिश के बाद कोहरे और वायु प्रदूषण से राहत मिलेगी, लेकिन ठंड में इजाफा होगा।

वहीं उत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में सामान्य या सामान्य से कम बारिश हो सकती है. बिहार में फिर एकबार मौसम खराब होने वाला है. उत्तर-पश्चिम, उत्तर-मध्य, दक्षिण-मध्य और दक्षिणी-पूर्व बिहार में मध्यम से घना कोहरा छाने के आसार हैं. कटिहार, जमुई, बांका और मुंगेर जैसे इलाकों में सामान्य अथवा छिटपुट बारिश होने का पूर्वानुमान है. वहीं कल भी कमोबेश पूरे बिहार में मध्यम और कुछ एक स्थानों पर भारी बारिश के आसार भी हैं. आइएमडी ने इसको लेकर अलर्ट जारी कर दिया है.

छह फरवरी से एक बार फिर ठंड करवट ले सकती है. दक्षिणी-पूर्व बिहार में मध्यम से घना कोहरा छाने के आसार हैं. न्यूतनम और अधिकतम तापमान दोनों में कमी आ सकती है. इधर लॉन्ग रेंज पूर्वानुमान में आइएमडी ने पूर्वानुमान जारी किया है कि इस साल फरवरी में दिन और रात का तापमान सामान्य से कम रहेगा. इसकी वजह पश्चिमी विक्षोभ का लगातार आते रहना है.राजस्थान के साइक्लोनिक सर्कुलेशन से धनबाद का बदलने लगा माैसम, बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी
.झारखंड में मौसम का मिजाज फिर बदल चूका है . राजस्थान में बने पश्चिमी विक्षोभ का असर भी दिख रहा है और ठण्ड बढ़ गया है .
इस कारण आज राज्य के उत्तर-पूर्वी (संताल व कोयलांचल), मध्य (दक्षिणी छोटानागपुर) और दक्षिणी (कोल्हान) में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. वज्रपात की भी आशंका है. इसे लेकर मौसम केंद्र ने येलो अलर्ट जारी किया है.मौसम विभाग के अनुसार छह फरवरी से मौसम साफ होगा। हालांकि इस दौरान तापमान में चार से पांच डिग्री का गिरावट दर्ज की जाएगी। इससे ठंड बढ़ने की संभावना है। ऐसे में लोगों को अपने सेहत को लेकर भी अलर्ट होने की जरूरत है।

उत्तर प्रदेश में ठंड के कम होने की आस में बैठे लोगों को मौसम विभाग के अलर्ट ने चिंता में डाल दिया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आने वाले दिनों में ठंड के कम होने के आसार नहीं हैं. फरवरी महीने में बारिश और कोहरे से निजात मिलने की कम संभावना है. अगले 48 घंटे तक कई जगहों पर घना कोहरा रहेगा.मौसम विभाग के अनुसार आज भी यूपी के कई जिलों में बारिश के आसार हैं। इनमें मुरादाबाद भी शामिल है। शीतलहर का प्रकोप अभी एक सप्ताह और रहने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है।

ओडिशा को अगले कुछ दिनों में कड़ाके की ठंड से राहत मिल जाएगी, लेकिन राज्य में इस हफ्ते के आखिर में गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. Jammu Kashmir में : आज रात से छाएंगे बादल, बारिश-बर्फबारी के आसार है.