Tuesday, October 21, 2025
Homeटॉप न्यूज़बहनों की ख्वाहिश पूरी करने भाई हेलिकॉप्टर से लाया उनके लिये भाभी,...

बहनों की ख्वाहिश पूरी करने भाई हेलिकॉप्टर से लाया उनके लिये भाभी, स्वागत में उमड़ पड़ा शहर…

Unique wedding in Barmer: बाड़मेर जिले में एक दिन पहले हुई शादी चर्चा का विषय बनी हुई है. यहां एक दूल्हा अपनी तीन बहनों की इच्छाओं का सम्मान करते हुये हेलिकॉप्टर (Helicopter) से दुल्हन लेकर आया. हेलिकॉप्टर से आई दुल्हन की अगवानी करने के लिये बड़ी संख्या वहां लोग जुटे. जैसलमेर के रामदेवरा निवासी नारायण सिंह की बेटी संतोष और बाड़मेर के बजरंग सिह के बेटे डॉ. राजेन्द्र सिंह की यह शादी चर्चा का विषय बनी हुई है. बाड़मेर में 6 माह में यह दूसरा मौका है जब हेलिकॉप्टर से दुल्हन आई है.

बाड़मेर – पश्चिम राजस्थान में भारत-पाकिस्तान की सरहद (India-Pakistan border) पर बसे बाड़मेर (Barmer) में हुई एक शादी प्रदेशभर में चर्चा का विषय बनी हुई है. यहां एक दूल्हा अपनी दुल्हन (Bride) को लेने हेलिकॉप्टर (Helicopter) से उसके शहर रामदेवरा पहुंचा. बारात लाने के इस अलग और महंगे तरीके के बारे में जब दूल्हे से पूछा गया तो उसने जवाब दिया कि ‘मेरी तीनों बहनों की ये इच्छा थी कि भाभी को हेलिकॉप्टर में लेकर आया जाये. बस उन्हीं की इच्छा का सम्मान करते हुए मैं जैसलमेर के रामदेवरा से हेलिकॉप्टर में अपनी दुल्हन को लेकर बाड़मेर आया हूं.’

जानकारी के अनुसार बाड़मेर शहर के गांधीनगर निवासी शिक्षक बजरंग सिह के इकलौते बेटे राजेन्द्र सिंह की शादी रामदेवरा के नारायण सिंह की बेटी संतोष के साथ हुई है. शादी के बाद दूल्हे राजेन्द्र सिंह ने दुल्हन के साथ रविवार को रामदेवरा से हेलिकॉप्टर से उड़ान भरी. नारायण सिंह वरिष्ठ शिक्षक हैं. वे शिक्षा के क्षेत्र में राष्ट्रपति के हाथों सम्मान से भी नवाजे जा चुके हैं. रामदेवरा में जैसे ही दूल्हे का हेलिकॉप्टर उतरा तो उसे देखने वालों की भीड़ लग गई.

परिजनों ने पलक पांवड़े बिछाकर किया बहू का स्वागत

शादी संपन्न होने के बाद दूल्हा रविवार को अपनी दुल्हन को लेकर हेलिकॉप्टर से बाड़मेर पहुंचा. बाड़मेर में पलक पावड़े बिछाए दूल्हे के परिजनों ने गर्मजोशी से दुल्हन का स्वागत किया. बाड़मेर में भी हेलिकॉप्टर को देखने के लिए हेलीपैड पर लोग एकत्रित हो गए. बाड़मेर शहर के महाबार स्थित हेलीपेड पर स्वागत करने आए सामाजिक कार्यकर्ता रिड़मल सिह दांता के मुताबिक यह पल गौरवांवित करने वाला था. बाड़मेर में लगातार हो रहे बदलाव की तस्वीर सकारात्मक बदलाव ला रही है.

बेटियों की ख्वाहिश पूरी करने के लिये परिवार हुआ राजी

बजरंग सिह के एक बेटा और 3 बेटियां हैं. एमबीबीएस कर रहे दूल्हे के तीन बहनों की ख्वाहिश थी कि उनकी भाभी हेलिकॉप्टर से आए. बेटियों की इसी ख्वाहिश को पूरा करने के लिए पूरे परिवार ने सहमति जतायी और दुल्हन को हेलिकॉप्टर से लाये. एमबीबीएस कर रहे दूल्हे डॉ. राजेन्द्र सिंह के मुताबिक बहनों की इच्छा का सम्मान करते हुए उन्होंने यह कदम उठाया है.

छह में माह में दूसरी बार यह मौका आया है

समय के साथ बदलते बाड़मेर में ऐसा नही है कि यहां कोई दुल्हन पहली बार हेलीकॉप्टर से आई है. यहां ऐसा पहले भी हो चुका है. बीते 6 माह में यह दूसरा मौका है जब दुल्हन अपने ससुराल हेलीकॉप्टर से आई है. समय के साथ कदमताल करते बाड़मेर में गत बरसों में कई अहम बदलाव हुये हैं. एक तरफ जहां बाड़मेर का आधारभूत ढांचा बदल रहा है वहीं लोगों की सोच में भी जबर्दस्त बदलाव आ रहा है.

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments