दिल्ली-एनसीआर का मौसम अभी सामान्य नहीं हो रहा है। अगले दो दिन मौसम का मिजाज बदला-बदला सा देखने को मिलेगा। किसी इलाके में बारिश होगी और कहीं हल्की बूंदाबांदी देखने को मिलेगी। इसी के साथ अगले तीन दिनों तक शीत दिवस और गंभीर शीत दिवस से भी छुटकारा नहीं मिलने वाला है। फिलहाल कल तक मौसम का ऐसा ही रहने का पूर्वानुमान लगाया जा रहा है।

अगले दो दिनों में बढ़ोतरी होगी, उसके बाद कोल्ड डे की स्थिति खत्म होगी। दिल्ली-एनसीआर में सुबह और शाम की सर्दी में भी कमी होगी। उन्होंने बताया कि दिल्ली-एनसीआर के कुछ हिस्सों में भी रूक-रूककर बारिश हो सकती है। हवाओं की गति तेज होगी।अगले 24 घंटों के दौरान, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश और कुछ स्थानों पर भारी बर्फबारी हो सकती है। जम्मू कश्मीर और लद्दाख में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी संभव है।

पंजाब, हरियाणा और उत्तर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के उत्तरी जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। पूर्वी उत्तर प्रदेश, झारखंड के कुछ हिस्सों, ओडिशा और बिहार के पश्चिमी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। पूर्वी बिहार, पूर्वी झारखंड, पश्चिम बंगाल और सिक्किम, असम और अरुणाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में बिजली के साथ मध्यम से भारी बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।दार्जिलिंग व नार्थ सिक्किम में जमकर हो रही बर्फबारी, सिलीगुड़ी में भी ठंड ने कंपकंपाया wahin हवा का प्रवाह होने के कारण उत्तर पश्चिम भाग के पूर्वी व पश्चिमी चंपारण, सारण, गोपालगंज एवं दक्षिण मध्य भाग के पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद के कई हिस्सों में मेघ गर्जन, बिजली चमकने एवं ओलावृष्टि का पूर्वानुमान हैमेघालय, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।

अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के दक्षिणी हिस्सों में भी छिटपुट बारिश हो सकती है। उत्तर पश्चिमी और मध्य भारत में न्यूनतम तापमान में गिरावट की संभावना है। देश के पूर्वी भागों और पूर्वोत्तर भाग में अधिकतम तापमान में उल्लेखनीय गिरावट हो सकती है।