Tuesday, October 21, 2025
Homeराशिफल 2023Aaj Ka Rashifal | 12 फ़रवरी 2022 | इन राशि के जातकों...

Aaj Ka Rashifal | 12 फ़रवरी 2022 | इन राशि के जातकों को मिल सकता है आर्थिक लाभ, जानें क्या हैं अन्य राशि का हाल

नमस्कार  दोस्तों आप देख रहे हैं राशिफल आज तारीख है 12 फरवरी  2022 दिन  है   शनिवार ..आज आपका दिन कैसा रहने वाला है आपको क्या उपाय करने हैं की होने वाली समस्याओं से आप बच  सके ..नुकसान से बच सकें..  आज के दिन आपके लिए कौन-सा रंग, कौन-सा नंबर  शुभ होगा.. ये सब कुछ जानेंगे. आज के राशिफल मैं आइए, शुरुआत करते है मेष राशि के साथ

मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

यदि आप व्यापारी है और कुछ दिनों से किसी पार्टी के साथ कोई डील पेंडिंग पड़ी है तो वह आज के दिन संपन्न हो जाएगी और आप लाभ में रहेंगे.थकान ज्यादा रहेगा आराम करे लघु उधोग के लिए आर्थिक लाभ मिलेगा परिवार का सलाह मानसिक दबाव कम करेगा. बढ़िया प्रदर्शन रहेगा प्रिये से खुशी मिलेगी.

शुभ रंग: सफेद

शुभ अंक: 8

वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

यदि आप नौकरी की तलाश में है तो आज के दिन इंटरव्यू के लिए कुछ कॉल्स आ सकते है. ऐसे में घबराएं नहीं और पूरे आत्मविश्वास के साथ इंटरव्यू दे.सेहत पर ज्यादा ध्यान दे. धन कमाने का कई मौके बनेगे अपनी परेशानी को भूलकर परिवार वालो के साथ समय निकाले व्योपारी के लिए शुभ दिन है लाभ ले.

शुभ रंग: स्लेटी

शुभ अंक: 7

 
मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

सहकर्मियों का भरपूर सहयोग मिलेगा और वे आपको समझेंगे. नौकरी में किसी जूनियर के साथ किसी बात को लेकर नोकझोंक तो होगी लेकिन वह जल्दी समाप्त भी हो जाएगी.   लंबा रुका हुआ काम पूरा होगा. एकांत मे़ समय निकाले.

शुभ रंग: केसरी

शुभ अंक: 6
 
कर्क (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

यदि आप कोई शारीरिक खेल खेलते है तो आज के दिन मुख्य रूप से सावधानी बरते क्योंकि खेल-खेल में चोट लग सकती है. यह चोट आगे चलकर बड़ी समस्या उत्पन्न करेगी. अन्य कोई शारीरिक समस्या नही होगी और आप एकदम स्वस्थ रहेंगे. आराम करे किसी से झगड़ा हो सकता है.बात कोर्ट कचहरी तक जा सकता है. जिसे धन खर्चा होगा.

शुभ रंग: नीला

शुभ अंक: 4

 
सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

विवाहित लोगों का अपनी पत्नी के साथ मनमुटाव होगा जिस कारण रिश्तों में कटुता का भाव उत्पन्न होगा. इसलिए इस बात का ध्यान रखें और उन्हें समझने का प्रयास करें. मौज-मस्ती रहेगा मनोकामना दुआओं के जरिए पूरा होगा सौभाग्य की प्राप्ती होगा आफिस मे़ परिणाम अच्छे मिलेगे.

शुभ रंग: पीला

शुभ अंक: 9

 
कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

करियर को लेकर कोई बात मन ही मन परेशान करेगी लेकिन किसी के साथ शेयर नहीं कर पाएंगे. पैसों की दिक्कत होगी लेकिन उसमे दोस्तों की सहायता मिलेगी. शराब की आदत छोड़े आपको नुकसान कर रहा है शाम के वक़्त आर्थिक लाभ होगा पुरानी यादे ताजा होगे धन प्राप्ति सुगम होगी. नौकरी में चैन रहेगा.

शुभ रंग: गुलाबी

शुभ अंक: 5

 
तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आर्थिक स्थिति तो सही रहेगी लेकिन व्यापार में कम ध्यान लगा पाएंगे. घर के काम ज्यादा होने के कारण व्यापार में कम ध्यान होगा और घर पर ज्यादा. हालांकि आप लाभ में ही रहेंगे और किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं होगा.डूबी हुई रकम प्राप्त हो सकती है, प्रयास करें. व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी.

शुभ रंग: भूरा

शुभ अंक: 3

 
वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

मित्रों का भरपूर सहयोग तो मिलेगा लेकिन वह पर्याप्त नहीं होगा. घर में शुभ कार्य होने के संकेत है और इस दौरान रिश्तेदारों का भी आना-जाना हो सकता है. नए कार्य में लाभ मिलेगा. उत्साहवर्द्धक सूचना मिलेगी. किसी शुभ कार्य को करने से पहले संकटहर्ता भगवान श्रीगणेश का नाम अवश्य ले.

शुभ रंग: ग्रे

शुभ अंक: 2

 
धनु (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

कुछ छोटी-मोटी चीजों को लेकर टेंशन होगी लेकिन ज्यादातर समय आप स्वयं में सुधार का अनुभव करेंगे. इस दौरान आपका मन नयी-नयी चीजों को करने या आजमाने पर रहेगा.नौकरी में कार्यभार रहेगा. घर में तनाव रह सकता है. दूसरे लोग आपसे अधिक अपेक्षा करेंगे.

शुभ रंग: महरून

शुभ अंक: 7

 
मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

यदि आप किसी से प्रेम करते है तो आज उनसे कह दे, परिणाम बेहतर रहेगा. पहले से ही किसी के साथ प्रेम संबंध में है तो आज के दिन किसी ऐसे व्यक्ति को इसके बारे में पता चल सकता है जिसको आप नहीं बताना चाहते हो.जोखिम व जमानत के कार्य टालें.

शुभ रंग: आसमानी

शुभ अंक: 6

 
कुम्भ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

पोस्ट ग्रेजुएशन कर रहे छात्रों को अच्छे जॉब ऑफर मिलेंगे जिस कारण मन आनंदित रहेगा. घर पर कुछ अनहोनी घटने की आशंका हैं जिस कारण मन में उदासी का भाव रहेगा.बाहर जाने की योजना बनेगी. शत्रुओं का पराभव होगी. घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी.

शुभ रंग: संतरी

शुभ अंक: 9

 
मीन (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

घर में तनाव का माहौल रहेगा हालाँकि बड़े-बुजुर्गों के हस्तक्षेप से वह जल्दी सुलझ भी जाएगा. किसी करीबी रिश्तेदार का घर पर आना हो सकता है.प्रसन्नता रहेगी. चोट व रोग से बाधा संभव है. झंझटों में न पड़ें. दुष्टजन हानि पहुंचा सकते हैं.

शुभ रंग: हरा

शुभ अंक: 1

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments