नमस्कार दोस्तों आप देख रहे हैं राशिफल में आज तारीख है 14 फरवरी 2022 दिन है सोमवार ..आज आपका दिन कैसा रहने वाला है आपको क्या उपाय करने हैं की होने वाली समस्याओं से आप बच सके ..नुकसान से बच सकें.. आज के दिन आपके लिए कौन-सा रंग, कौन-सा नंबर शुभ होगा.. ये सब कुछ जानेंगे. आज के राशिफल मैं आइए, शुरुआत करते है मेष राशि के साथ
मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

घर का माहौल धार्मिक रहेगा तथा कोई पूजा-अनुष्ठान होने के संकेत हैं. शाम के समय घरवालो के साथ मंदिर जाने का कार्यक्रम भी बन सकता है.योजना फलीभूत होगी. मनमाफिक स्थानांतरण या पदोन्नति हो सकती है.
लकी नंबर -2
लकी कलर – संतरी
वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

मन में किसी बात को लेकर चिंता रहेगी और आप तनाव में रहेंगे. स्वभाव थोड़ा गुस्सैल रह सकता हैं. इसलिये किसी के साथ वाद-विवाद में पड़ने से बचे.डूबी हुई रकम प्राप्त होने के योग हैं. यात्रा लाभदायक रहेगी. आय में वृद्धि होगी. कोई बुरी खबर मिल सकती है.
लकी नंबर – 6
लकी कलर- हरा
मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रहे छात्रों के लिए आज अच्छा दिन हैं. उन्हें कही से अच्छे जॉब ऑफर मिल सकते हैं. इसलिये अपने चारो ओर ध्यान बनाये रखे.ऐश्वर्य के साधनों पर बड़ा खर्च हो सकता है. भूमि व भवन आदि के कार्य मनोनुकूल रहेंगे
लकी नंबर- 9
लकी कलर – श्वेत
कर्क (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज कहीं निवेश करने का सोच रहे हैं तो पहले इस पर अच्छे से विचार-विमर्श कर ले अन्यथा पैसा डूब सकता हैं जिसका पछतावा आपको बाद में होगा.फालतू खर्च होगा. स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा. धन की तंगी होगी. बेकार बातों पर ध्यान न दें.
लकी नंबर-7
लकी कलर – स्लेटी
सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

स्वास्थ्य को लेकर कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ेगा. इसलिये बाहर का खाना खाने से बचे .प्रियजनों के साथ बेवजह रिश्तों में खटास आ सकती है. लोगों की अपेक्षाएं बढ़ेंगी. हताशा का अनुभव होगा. मन की बात किसी को न बतलाएं.
लकी नंबर – 2
लकी कलर – केसरी
कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

यदि किसी के साथ प्रेम सम्बन्ध में हैं तो आज आपके रिश्ते में कुछ खटास उत्पन्न होगी. इसके लिए आपका धैर्य से काम लेना अति-आवश्यक हैं अन्यथा रिश्तो में दूरियां बढ़ जाएगी.पार्टी व पिकनिक का कार्यक्रम बन सकता है.
लकी नंबर – 3
लकी कलर – नीला
तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

घर में मेहमान आ सकते है और ज्यादातर समय उनकी आवाभगत में ही बीतेगा. खर्चे थोड़े बढ़ जाएंगे. छात्रों को और ज्यादा मेहनत करने की आवश्यकता है.नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा. मेहनत का फल प्राप्त होगा. अपेक्षित कार्य समय पर पूरे होंगे.
लकी नंबर- 5
लकी कलर-पीला
वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

प्राइवेट जॉब कर रहे हैं तो आज आपको अपने ऑफिस में किसी बात को लेकर डांट पड़ सकती हैं और ऑफिस में आपको लेकर नकारात्मकता का माहौल बनेगा.दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा. व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा.
लकी नंबर – 1
लकी कलर – पीला
धनु (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

विवाह को कुछ समय हो गया हैं तो आज का दिन आप दोनों के लिए शुभ है. इसलिये अपने जीवनसाथी के लिए कुछ स्पेशल करने का प्रयास करें.चोट व दुर्घटना से शारीरिक हानि की संभावना है. दुष्टजनों से दूरी बनाए रखें. बिना वजह कहासुनी हो सकती है.
लकी नंबर – 8
लकी कलर – भूरा
मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

यदि आप कॉलेज में हैं तो आज आपके दोस्त किसी बात को लेकर आपको दोषी ठहरा सकते हैं. इसलिये सावधान रहे और किसी भी बात को बोलने से पहले सोच ले.आत्मसम्मान बना रहेगा. अच्छी खबर प्राप्त होगी.
लकी नंबर – 3
लकी कलर – ग्रे
कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

व्यापार में लाभ मिलेगा लेकिन अपने प्रतिद्वंद्वियों से कड़ी चुनौती मिलेगी. बाज़ार में आपके नए शत्रु भी बन सकते हैं जो आपका अहित करने का प्रयास करेंगे.आत्मसम्मान बना रहेगा. अच्छी खबर प्राप्त होगी. कोई बड़ा काम करने का मन बनेगा. मान-सम्मान मिलेगा.
लकी नंबर-7
लकी कलर- महरून
मीन (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आज के दिन आपके ऊपर मंगल भारी हैं. इसके लिए सुबह के समय सफेद रंग की गाय को दो रोटी जरूर खिलाए. इससे संकट टल जायेगा.भेंट व उपहार की प्राप्ति होगी. यात्रा लाभदायक रहेगी. रोजगार में वृद्धि होगी.
लकी नंबर -4
लकी कलर -आसमानी