Tuesday, October 21, 2025
HomePolitical NewsGoa Election 2022 - वोटिंग ने पकड़ी रफ्तार, CM प्रमोद सावंत ने...

Goa Election 2022 – वोटिंग ने पकड़ी रफ्तार, CM प्रमोद सावंत ने किया ये दावा

गोवा में आज 40 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग हो रही है. चुनाव में 301 कैंडिडेट अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. बता दें कि प्रदेश के 11 लाख से ज्यादा वोटर आज इन उम्मीदवारों की किस्मत लिख देंगे. गोवा में मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत (BJP), विपक्ष के नेता दिगंबर कामत (Congress), पूर्व सीएम चर्चिल अलेमाओ (TMC), रवि नाइक (BJP), लक्ष्मीकांत पारसेकर (independent), पूर्व डिप्टी सीएम विजय सरदेसाई की साख दांव पर लगी है. वहीं दिवंगत सीएम मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर का मुकाबला AAP के सीएम कैंडिडेट अमित पालेकर से है गोवा में मतदान से पहले राज्य के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने अपनी पत्नी के साथ मंदिर में पूजा-अर्चना की. निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 के प्रसार की रोकथाम के लिए मतदाताओं को मतदान केंद्रों पर दस्ताने उपलब्ध कराए जा रहे हैं. इसके साथ ही कोरोना नियम जैसे सोशल डिस्टेसिंग, मास्क और सैनेटाइजर का भी इस्तेमाल किया जा रहा है.

गोवा के पूर्व सीएम दिवंगत मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर ने पणजी में मतदान केंद्रों का दौरा किया. वह इस सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं.
गोवा के मतदाताओं में सुबह होते ही वोटिंग को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है. पोलिंग बूथों पर वोटिंग के लिए लोग लंबी-लंबी लाइनों में खड़े नजर आ रहे हैं.

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुबह-सुबह मुझे फोन कर शुभकामनाएं दी है. हमें उम्मीद हैं कि गोवा में फिर से भाजपा की सरकार बनेगी. मुझे विश्वास है कि हमें इस बार 22 से ज्यादा सीटें मिलेंगी. इस बार भी लोग भाजपा को ही वोट देंगे.

गोवा के राज्यपाल पीएस श्रीधरन पिल्लई और उनकी पत्नी रीथा श्रीधरन ने तलेगांव विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 15 पर अपना वोट डाला. मतदान करने के बाद राज्यपाल ने प्रदेश की जनता से वोट अपील की.

कांग्रेस और गोवा फॉरवर्ड पार्टी (GPF) गठबंधन में चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली TMC ने चुनाव लड़ने के लिए महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (MGP) के साथ हाथ मिलाया है.
गौरतलब है कि शिवसेना और NCP ने भी चुनाव से पहले गठबंधन की घोषणा की थी. वहीं अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी सूबे में अपनी दम पर चुनाव लड़ रही है. इस बार विधानसभा चुनाव में 68 निर्दलीय उम्मीदवारों के अलावा रिवोल्यूशनरी गोवा, गोएंचो स्वाभिमान पार्टी, जय महाभारत पार्टी और संभाजी ब्रिगेड भी मैदान में हैं.

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments