नमस्कार दोस्तों आप देख रहे हैं राशिफल आज तारीख है 16 फरवरी 2022 दिन है बुधवार ..आज आपका दिन कैसा रहने वाला है आपको क्या उपाय करने हैं की होने वाली समस्याओं से आप बच सके ..नुकसान से बच सकें.. आज के दिन आपके लिए कौन-सा रंग, कौन-सा नंबर शुभ होगा.. ये सब कुछ जानेंगे. आज के राशिफल मैं आइए, शुरुआत करते है मेष राशि के साथ
मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

अपने काम के प्रति गंभीर रवैया अपनाएंगे और उससे संबंधित कोई ठोस निर्णय भी ले सकते है. किसी के प्रति आकर्षण भी आएगा लेकिन कह नहीं पाएंगे.राजकीय सहयोग मिलेगा. . परिवार में खुशी का माहौल रहेगा.
लकी नंबर – 7
लकी कलर-महरून
वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

सोशल मीडिया पर कोई अच्छा दोस्त बनेगा जो आपको आनंदित करेगा. पहली बार में किसी के साथ घनिष्ठ संबंध स्थापित करने से बचें.बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे. यात्रा सफल रहेगी.
लकी नंबर – 4
लकी कलर -आसमानी
मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

नौकरी में आपको लेकर सकारात्मक माहौल बनेगा और आपका दिन भी अच्छा बीतेगा. काम के सिलसिले में बाहर जाने का कार्यक्रम भी बन सकता है.. यात्रा में सावधानी रखें.
लकी नंबर- 2
लकी कलर -संतरी
कर्क (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

कही से कर्ज लिया हुआ है तो आज उसमे कुछ अड़चन आ सकती है. घर में किसी बात को लेकर कलेश होने की भी सम्भावना है.योजना फलीभूत होगी. यात्रा में सावधानी रखें.
लकी नंबर-6
लकी कलर -हरा
सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

अपने प्रेमी से दूर रहते हैं तो आज उनसे मिलने का प्लान कर सकते है या कई देर तक उनसे बातचीत होगी. रिश्तों में मजबूती आएगी और आपका मन प्रसन्न रहेगा. रचनात्मक कामों का प्रतिफल मिलेगा.
लकी नंबर-9
लकी कलर – श्वेत
कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज के दिन आपको कही भी निवेश करने से बचना चाहिए. कहीं पैसा लगाया हुआ है तो ध्यान बनाए रखें अन्यथा पैसा डूब भी सकता है.नवीन वस्त्राभूषण की प्राप्ति होगी. रोजगार में वृद्धि होगी. यात्रा सफल रहेगी.
लकी नंबर – 7
लकी कलर -स्लेटी
तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

कोई आपको बहकाने की कोशिश करेगा इसलिये बचकर रहे और किसी बाहरी व्यक्ति के साथ निजी बातों को साँझा करने से बचें.राजकीय सहयोग मिलेगा. नए कार्यों में लाभ होने की संभावना है. परिवार की तरक्की होगी.
लकी नंबर – 2
लकी कलर -केसरी
वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

विद्यार्थियों का मन पढ़ाई में कम और अन्य कामो में ज्यादा लगेगा. इस कारण उनके पिता उनसे नाराज़ रहेंगे. घर में मेहमान भी आ सकते है.रोजगार में वृद्धि होगी. संपत्ति के बड़े सौदे हो सकते हैं. बड़ा लाभ होगा.
लकी नंबर – 3
लकी कलर -नीला
धनु (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

अपनी माँ के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित रहेंगे. आज उनकी तबियत भी अपेक्षाकृत थोड़ी खराब रह सकती है जिससे आपका मन भी बेचैन रहेगा.पार्टी व पिकनिक का आनंद मिलेगा. बौद्धिक कार्य सफल रहेंगे.
लकी नंबर – 5
लकी कलर-पीला
मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

नौकरी में शुभ संकेत हैं. आपके साथी आपके काम से प्रभावित होंगे और आपकी सराहना करेंगे. घर में भी खुशी छाई रहेगी.रुके कार्य पूर्ण होंगे. नई योजनाओं का क्रियान्वयन होगा.
लकी नंबर -1
लकी कलर- गुलाबी
कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

कहीं से हानि होने की संभावना हैं जिस ओर आपका ध्यान बाद में जाएगा. इसलिये पहले से ही सतर्क रहे और जोखिम लेने से बचे.पुराने मित्र व संबंधी मिलेंगे. अच्छी खबरें मिलेंगी. .
लकी नंबर- 8
लकी कलर -भूरा
मीन (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

अपने व्यापार को नयी ऊंचाई देने के लिए आज कुछ महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं जिनका फल भविष्य में आपको मिलेगा. बड़ो की सलाह को ध्यान से सुने.माता-पिता का स्वास्थ्य ठीक रहेगा. दिन प्रसन्नतापूर्वक व्यतीत होगा. व्यापार में लाभ की स्थिति बनेगी.
लकी नंबर – 3
लकी कलर -ग्रे