मौसम विभाग की मानें तो एक और पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण 17 से 20 फरवरी तक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश/बर्फबारी की संभावना है। यही नहीं उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में छिटपुट हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान है। हालांकि इस पश्चिमी विक्षोभ के कमजोर रहने की उम्मीद है

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार अगले सप्ताह से न केवल ठंड से निजात मिलने जा रही है, बल्कि तेज धूप से दिल्ली-एनसीआर के मौसम का मिजाज भी बदल जाएगा. दिल्ली और एनसीआर के शहरों समेत पूरे उत्तर भारत में एक सप्ताह के भीतर ठंड से और राहत मिलेगी, क्योंकि 17 फरवरी को अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस पहुंचने के आसार हैं.

राजस्थान में कई स्थानों पर ठंड का प्रकोप जारी है और रात का न्यूनतम तापमान 5.0 डिग्री सेल्सियस से नीचे बना हुआ है.
उत्तर प्रदेश, पंजाब-हरियाणा व राजस्थान के कुछ हिस्सों में कोहरा छाये रहने की संभावना है. यहां सुबह और शाम के वक्त हल्की ठंड बनी रहेगी.

भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अगले दो दिनों तक तेज हवाएं चलती रहेंगी.
बिहार में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलता नजर आने वाला है. मौसम विभाग की मानें तो अगले एक सप्ताह तक पछुआ हवा का असर देखने को मिल सकता है. सूबे में सुबह और शाम के समय में लोगों को कनकनी महसूस होगी. वहीं, रात के तापमान में अगले तीन दिनों के दौरान दो से चार डिग्री की गिरावट होने की संभावना

पश्चिमी विक्षोभ के कारण आज कल फिर झारखंड में बारिश की संभावना है. इस दौरान राज्य में कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है. इसका असर राजधानी रांची में भी रहेगा. यहां भी सुबह में मौसम साफ रहेगा. दोपहर बाद आंशिक बादल छाये रहेंगे
पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अगले दो दिनों तक बारिश के आसार नजर आ रहे

हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर से मौसम का मिजाज बिगड़ने वाला है. मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में बारिश और बर्फबारी का सिलसिला शुरू हो सकता है. विभाग ने 16 और 17 फरवरी को प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी की संभावना जताई है.

दौरान जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में हल्की से मध्यम बारिश या बर्फबारी की संभावना हैदक्षिण तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराइकल और दक्षिण केरल के मुख्तलिफ इलाकों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग का कहना है कि नया पश्चिमी विक्षोभ पहाड़ों पर अपना ज्यादा असर दिखाएगा। इसकी वजह से उत्तर पश्चिम से आ रही बर्फीली हवाओं में कमी आएगी।