Monday, October 20, 2025
Hometop newsCorona Alert - कोरोना के खतरनाक वेरिएंट्स के तेजी से फैलने के...

Corona Alert – कोरोना के खतरनाक वेरिएंट्स के तेजी से फैलने के लिए समय अनुकूल, लेकिन… WHO का अलर्ट

कोरोना वायरस (Corona Virus) के अधिक संक्रामक और खतरनाक वेरिएंट्स के लिए स्थितियां आदर्श हैं. हमने कभी कल्‍पना नहीं की थी कि हम महामारी के तीसरे साल में प्रवेश करेंगे. नए वायरस, प्रसार के साथ सामने आ रहे हैं. लेकिन यदि हम सब ये ठान लें कि कोरोना वायरस महामारी को समाप्‍त करना है तो ऐसा संभव हो सकता है. दुनिया का फोकस भी यही होना चाहिए. ये चेतावनी विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के प्रमुख टेड्रोस एडनॉम घेब्येयियस ने दी. वे म्‍यूनिख सुरक्षा सम्‍मेलन 2022 के लाइव सत्र को संबोधित कर रहे थे.

WHO के प्रमुख घेब्येयियस ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के अपने आकलन हैं. यह वायरस विस्‍फोट की तरह फैला और फिर एक समय बाद इसका संक्रमण कम हुआ और कुछ ही समय में दोबारा विस्‍फोट हुआ. उन्‍होंने कहा कि वास्तव में, स्थितियां अधिक संक्रमणीय, अधिक खतरनाक रूपों के उभरने के लिए आदर्श हैं. लेकिन हम इस साल वैश्विक स्वास्थ्य आपातकाल के रूप में कोविड महामारी को समाप्त कर सकते हैं. डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने चेतावनी दी कि कुछ देशों में उच्च वैक्सीन कवरेज के साथ ही ओमिक्रॉन वेरिएंट के कम गंभीर होने की बात कही जा रही थी. इसी बीच  कुछ देशों में एक खतरनाक कथा चल रही है कि महामारी खत्म हो गई है.

एक हफ्ते में 70,000 की मौतें

उन्होंने कहा यह तब नहीं जब 70,000 लोग एक सप्ताह में उपचार योग्य बीमारी से मर रहे हों. तब भी नहीं जब अफ्रीका की 83% आबादी को अभी तक टीके की एक भी खुराक नहीं मिली हो. तब नहीं जब स्‍वास्‍थ्‍य प्रणालियां केस लोड के तहत तनाव महसूस करती हों. तब नहीं जब हमारे पास अत्‍यधिक पारगम्‍य वायरस है जो अनियंत्रित रूप से घूम रहा है. इसके विकास को ट्रेक करने के लिए हमारे पास बहुत कम साधन हो.

 टेड्रोस घेब्रेयसस ने दोहराया कि ‘महामारी का अंत कब होगा.’  उन्‍होंने कहा कि जब हम ‘चुनें’ तो यह खत्म हो जाएगा. उन्होंने कहा कि आखिरकार, यह मौके की बात नहीं है, यह पसंद की बात है.’ गौरतलब है कि कोरोना वायरस महामारी, जिसकी शुरुआत 2019 में पहली बार चीन से संक्रमण के रूप में हुई थी, ने दुनिया को बुरी तरह  प्रभावित किया . तब से यह वायरस विश्व स्तर पर विकसित, उत्परिवर्तित होकर लाखों लोगों को मार चुका है और कई लोगों को संक्रमित कर चुका है.

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments