भारतीय मौसम विभाग ने अपने ताजा अपडेट में कहा है कि भले ही हिमालयी एरिया में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है और 20 फरवरी तक कई राज्यों में बारिश होने के भी आसार हैं लेकिन लोगों को भारी ठंड का सामना नहीं करना पड़ेगा क्योंकि अब तापमान में इजाफा होगा। आईएमडी के मुताबिक दिल्ली में अब दिन में धूप निकलने लगी है, जिसकी वजह से लोगों को सर्दी से राहत मिली हुई है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने भविष्यवाणी की है कि अगले कुछ दिनों में देश के अधिकांश हिस्सों में तापमान बढ़ने की संभावना है। मौसम एजेंसी के अनुसार, अगले 2 दिनों के दौरान मध्य भारत के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है तो वहीं अगले 3 दिनों के दौरान पूर्वी भारत के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान में 3-5 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की उम्मीद है। हालांकि फिर मौसम एक बार करवट लेगा. झारखंड-बिहार और यूपी में बारिश के आसार बने हुए हैं.

राजधानी दिल्ली और आसपास में मौसम का मिजाज एक बार बदल सकता है. स्काईमेटवेदर के अनुसार आंशिक रूप से बादल छा सकते हैं और 20 से 22 फरवरी के बीच बारिश के भी आसार हैं.मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश में कई जिलों में बादल छाने के साथ इस सप्ताह हल्की से मध्यम बारिश भी हो सकती है. बारिश की वजह से थोड़ी ज्यादा सर्दी महसूस लोग करेंगे. जैसे-जैसे ये सप्ताह आगे बढ़ेगा, तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी.

बारिश की संभावना जतायी है. इस दौरान राज्य के एक-दो स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है. वहीं, 20 फरवरी को आंशिक बादल के साथ गर्जन वाले बादल भी बन सकते हैं. इसके बाद आसमान साफ रहने की संभावना जतायी गयी है.
22 फरवरी को पंजाब, हरियाणा, हिमाचल में बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि की आशंका मौसम विभाग ने जताई है.
मौसम में बदलाव के कारण बिहार के लोगों को थोड़ी राहत मिली है. अब अगले कुछ दिनों तक उत्तर बिहार के जिलों में आसमान प्राय साफ और मौसम शुष्क नजर आयेगा.
राजस्थान के कुछ इलाकों में रात में सर्दी अभी जारी है हालांकि दिन का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है.
हिमाचल प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के आसार जताए हैं. प्रदेश में आज और कल मौसम साफ रहेगा. मध्य और उच्च पर्वतीय कुछ स्थानों पर बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान है.
उत्तर भारत में न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज हुई है. वहीं, जम्मू-कश्मीर और आसपास के क्षेत्रों पर पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है. इसके चलते मुजफ्फराबाद, लद्दाख और जम्मू-कश्मीर में हल्की से मध्यम बारिश और हिमपात की संभावना जताई जा रही है. बताया जा रहा है कि यह धीरे-धीरे हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड को भी कवर कर सकता है.

दक्षिण तमिलनाडु के अलावा केरल और लक्षद्वीप में भी बारिश के आसार नजर आ रहे हैं. इसके अलावा अंडमान निकोबार द्वीप समूह में अगले पांच दिनों तक बारिश होने की संभावना हैं.मौसम विभाग की मानें तो तमिलनाडु के तटीय इलाकों में उत्तरपूर्वी हवाएं चल रही हैं जिसकी वजह से अगले तीन से चार दिनों तक बारिश की संभावना है.24 घंटों के दौरान बिहार, झारखंड, यूपी, एमपी, छत्तीसगढ़, , पश्चिम बंगाल, में घना कोहरा छाएगा और असम, मेघालय और त्रिपुरा में हल्की बारिश हो सकती है तो वहीं अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में मध्यम बारिश देखने को मिलेगी।