उत्तर भारत में अब मौसम साफ होने लगा है। भारतीय मौसम विभाग ने अपने ताजा अपडेट में कहा है कि अब कई प्रदेशों में न्यूनतम तापमान लगातार बढ़ते जा रहे हैं जिससे लोगों को सर्दी से राहत मिली है तो वहीं दिल्ली-NCR में भी अब मौसम सर्दी काफी कम हो गई है हालांकि सुबह-शाम अभी भी लोगों को ठंड और कोहरे का सामना करना पड़ रहा है

तो वहीं मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते 22 फरवरी से एक बार फिर से मौसम करवट लेगा, जिससे दिल्ली समेत कई राज्यों में बारिश के आसार बने हुए हैं। तो वहीं पहाड़ों पर बारिश हो सकती है।

लोगों को ठंड का सामना करना पड़ सकता है
मौसम विभाग ने कहा है कि 22 और 23 फरवरी को हिमाचल, उत्तराखंड में बर्फबारी संभव है, जिसकी वजह से एक बार फिर से इन राज्यों के लोगों को ठंड का सामना करना पड़ सकता है। यहां पर Yellow Alert जारी किया गया है।

मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 24 घंटों के दौरान यूपी, बिहार, एमपी , छत्तीसगढ़ और झारखंड के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है लेकिन मौसम में ये बदलाव केवल तीन-चार दिनों के लिए है इसके बाद फिर से पारा चढ़ेगा और लोगों को सर्दी से निजात मिलेगी
जबकि मौसम की जानकारी देने वाली निजी संस्था स्काईमेट ने कहा कि इस वक्ल वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण तमिलनाडु, केरल,लक्षद्वीप द्वीप समूह में हल्की बारिश और पहाड़ों पर बर्फबारी के आसार नजर आ रहे हैं इसलिए उसने यहां पर अलर्ट जारी किया है।