उत्तर भारत में सर्दी 25 फरवरी के बाद से कम हो जाएगी ऐसा मौसम विभाग ने अपनी भविष्यवाणी में कहा है। आईएमडी के मुताबिक दिल्ली में सर्दी का प्रकोप 25 फरवरी के बाद कम हो जाएगा और पारा चढ़ेगा, हालांकि इस बीच पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से कई राज्यों में बारिश होने के आसार है। हालांकि विक्षोभ का असर पहाड़ी इलाकों पर ज्यादा दिखाई देगा लेकिन मैदानी इलाकों में इसका असर कुछ ही समय तक रहेगा।

23 फरवरी तक दिल्ली, यूपी, बिहार, पंजाब, हरियाणा,एमपी, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में बारिश होने की संभावना है और इस दौरान हल्की हवाएं चलने के भी आसार हैं। मौसम विभाग ने कहा है कि दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में सुबह-शाम ठंड का सामना करना पड़ेगा। तो वहीं 22 और 23 फरवरी के बीच हिमाचल, उत्तराखंड में बर्फबारी की संभावना है, यहां पर कल से ही Yellow Alert जारी किया गया है।

आईएमडी के ताजा अपडेट के मुताबिक कल से दिल्लीवालों को कुछ ठंडी हवाओं का सामना कर पड़ सकता है। वैसे दिल्ली में आज भी हवा प्रदूषित ही है आज सुबह दिल्ली का AQI 149 ही है, जो कि खराब श्रेणी में ही आता है, हालांकि हवा के प्रदूषण में पहले से कमी आई है।

जबकि मौसम की जानकारी देने वाली निजी संस्था स्काईमेट ने कहा कि इस वक्त वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण अगले 24 घंटों के दौरान तमिलनाडु, केरल,लक्षद्वीप द्वीप समूह में हल्की बारिश ,पहाड़ों पर बर्फबारी और यूपी, बिहार, एमपी , छत्तीसगढ़ और झारखंड के कुछ इलाकों में गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं। हालांकि 23 फरवरी के बाद से मौसम में गर्माहट आएगी।