नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है आज के राशि फल में आज तारीख है 23 फरवरी 2022 दिन है बुधवार ….आज आपका दिन कैसा रहने वाला है आपको क्या उपाय करने हैं की होने वाली समस्याओं से आप बच सके ..नुकसान से बच सकें.. आज के दिन आपके लिए कौन-सा रंग, कौन-सा नंबर शुभ होगा.. ये सब कुछ जानेंगे. आज के राशिफल मैं आइए, शुरुआत करते है मेष राशि के साथ….
मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए बाहर जाने के योग बन सकते हैं. इस विषय पर बड़ो के परामर्श को ध्यान से सुने जो भविष्य में आपके काम आएगा.रचनात्मक कार्यों में सफलता प्राप्त होगी. प्रबुद्धजनों का मार्गदर्शन प्राप्त होगा. स्वादिष्ट भोजन का आनंद प्राप्त होगा.
लकी नंबर – 6
लकी कलर -श्वेत
वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

अपने शिक्षक से महत्वपूर्ण सलाह मिलेगी. माता-पिता का स्वास्थ्य ठीक रहेगा. मित्रों से भरपूर सहयोग मिलेगा. जॉब में काम के बोझ से आराम मिलेगा.यात्रा मनोरंजक रहेगी. कुछ अनहोनी की आशंका रहेगी. प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी. लेन-देन में जल्दबाजी न करें.
लकी नंबर-9
लकी कलर -स्लेटी
मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

किसी भी ऐसी चीज़ में निवेश करने से बचे जिसमे जोखिम ज्यादा हो अन्यथा बाद में आपको ही पछतावा होगा. कृषि के क्षेत्र में सफलता मिलेगी.दूसरों से अपेक्षा न करें. कोई भी बड़ा निर्णय सोच-समझकर करें. कीमती वस्तुएं संभालकर रखें. आय में निश्चितता रहेगी. जोखिम न लें.
लकी नंबर-7
लकी कलर-केसरी
कर्क (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

अपनों से बड़ो का आशीर्वाद आप पर बना रहेगा और आज के दिन आपके साथ कुछ अच्छा घटेगा जिस कारण मन आनंदित रहेगा.भूमि, भवन, दुकान व शोरूम आदि की खरीद-फरोख्त की योजना बनेगी. उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे. यश प्राप्ति के योग हैं.
लकी नंबर -5
लकी कलर-नीला
सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आपके दुश्मन छिपकर आपका नुकसान करने की चेष्टा करेंगे लेकिन सफल नहीं हो पाएंगे. आपका स्वभाव सभी के साथ अच्छा होने के कारण समाज में मान-सम्मान में वृद्धि होगी.भाग्योन्नति के प्रयास सफल रहेंगे. आय में वृद्धि होगी. कोई बड़ी समस्या का हल सहज ही मिलेगा.
लकी नंबर -6
लकी कलर -पीला
कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

यदि आप सिंगल हैं और किसी अच्छे जीवनसाथी की खोज में हैं तो शायद आज आपकी खोज पर विराम लग जाए क्योंकि आज आपकी किसी के साथ बातचीत शुरू होने की प्रबल संभावना है.नौकरी में कार्य की प्रशंसा होगी. सही बात का भी विरोध हो सकता है, धैर्य रखें.
लकी नंबर -3
लकी कलर – गुलाबी
तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

किसी नई कंपनी में काम करना शुरू किया हैं तो आज का दिन आपके लिए अच्छा हैं. आपको अपने काम के लिए प्रोत्साहन मिलेगा और अपने सहकर्मियों का भरपूर सहयोग भी.स्वास्थ्य पर अधिक व्यय हो सकता है. विवाद को बढ़ावा न दें. धैर्य रखें.
लकी नंबर- 1
लकी कलर-भूरा
वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज के दिन आपको अपनी कड़ी मेहनत का परिणाम मिलेगा. राजनीति के क्षेत्र में उन्नति होगी और व्यापार में भी लाभ मिलेगा. छात्रों के लिए भी आज का दिन शुभ है.पराक्रम व प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. सुख के साधन जुटेंगे. संतान पक्ष की चिंता रहेगी. अज्ञात भय सताएगा.
लकी नंबर-8
लकी कलर-ग्रे
धनु (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

पड़ोसियों के साथ संबंध मजबूत होंगे और सभी मिलकर किसी कार्य को करने का विचार करेंगे. घर में भी धार्मिक अनुष्ठान होने के संकेत है.विवाद को बढ़ावा न दें. राजभय बना रहेगा. वाहन व मशीनरी के प्रयोग में सावधानी रखें. कीमती वस्तुएं संभालकर रखें
लकी नंबर -6
लकी कलर-महरून
मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

शरीर में ढीलापन रहेगा और किसी काम में मन नहीं लगेगा. दिन में सुस्ती छाई रहेगी लेकिन दोपहर में किसी काम को लेकर बाहर जाना होगा.नई योजना बनेगी. कार्यप्रणाली में सुधार होगा. काफी समय से अटके काम पूर्ण होने के योग हैं.
लकी नंबर – 7
लकी कलर -आसमानी
कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

काम में स्थिरता आएगी और आय में वृद्धि होगी. आपके जूनियर आपकी बात को ध्यान से सुनेंगे और आप भी उनसे प्रसन्न दिखाई देंगे.अधिक धनलाभ के योग बनते हैं. प्रमाद न कर प्रयास करें. नौकरी में अधिकार वृद्धि हो सकती है. व्यापार-व्यवसाय मनोनुकूल लाभ देंगे.
लकी नंबर-4
लकी कलर-संतरी
मीन (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची )

किसी रिश्तेदार के साथ आपकी अनबन हो सकती हैं और उनकी कही कोई बात आपको चुभेगी. परिवार में इसको लेकर विचार-विमर्श हो सकता हैं लेकिन आप संयम से काम ले.घर में अतिथियों का आगमन होगा. शुभ समाचार प्राप्त होंगे. वाणी में हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें.
लकी नंबर- 2
लकी कलर -हरा
