Tuesday, October 21, 2025
HomePolitical NewsMCD Election - अटकलें थमी, जानिए कब तक हो सकते हैं MCD...

MCD Election – अटकलें थमी, जानिए कब तक हो सकते हैं MCD चुनाव,?

जो लोग एमसीडी चुनावों को लेकर संशय में थे और अटकलें लगा रहे थे कि चुनाव टल भी सकता है, उन अटकलों पर स्टेट इलेक्शन कमिशन ने विराम लगा दिया है। कमिशन ने कहा है कि एमसीडी चुनाव अप्रैल में होने वाले हैं। चुनाव के लिए पोलिंग स्टेशन बनाने के लिए प्रत्येक वॉर्ड के लिए रिटर्निंग अफसर भी नियुक्त कर दिए गए हैं।

272 वॉर्डों में पोलिंग स्टेशन बनाने के लिए 72 रिटर्निंग अफसर बनाए गए हैं। इसमें नॉर्थ एमसीडी के 104 वॉर्डों के लिए 28 और साउथ एमसीडी के इतने वॉर्डों के लिए भी 28 रिटर्निंग अफसर नियुक्त किए गए हैं। ईस्ट एमसीडी के 64 वॉर्डों के लिए 16 रिटर्निंग अफसर नियुक्त किए गए हैं। राज्य चुनाव आयोग के अधिकारियों ने यह स्पष्ट किया है कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए 2017 में एक पोलिंग स्टेशन पर वोटरों की जितनी संख्या थी, इस बार उतनी नहीं होगी। इस बार प्रत्येक पोलिंग स्टेशन पर वोटरों की अधिकतम संख्या 1250 ही रखने का निर्देश रिटर्निंग अफसरों को दिया गया है.

ताकि सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करना असान हो। रिटर्निंग अफसरों को प्रत्येक वॉर्ड में वोटरों की सुविधा के अनुसार पोलिंग स्टेशन बनाने के लिए कहा गया है, जो अधिकतम 1 किमी के दायरे में हो। पोलिंग स्टेशनों पर वोटरों की संख्या दिल्ली मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा 5 जनवरी को जारी फाइनल वोटर लिस्ट के आधार पर तय की जाएगी। आगामी एमसीडी चुनावों के लिए पोलिंग स्टेशन की संख्या पिछले एमसीडी चुनावों की तुलना में अधिक होगी।

बताया जाता है कि इस बार करीब 16,000 पोलिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। साल 2017 में 13,234 पोलिंग स्टेशन बनाए गए थे। तब एक स्टेशन पर वोटरों की संख्या 1500 निर्धारित की गई थी। राज्य चुनाव आयोग के अधिकारियों के अनुसार साल 2017 में हुए एमसीडी चुनावों में तीनों एमसीडी के 272 वॉर्डों में 13,234 पोलिंग स्टेशन बनाए गए थे। इसमें नॉर्थ एमसीडी के 104 वॉर्डों में 5,170, साउथ एमसीडी के 104 वॉर्डों में 5,074 और ईस्ट एमसीडी के 64 वॉर्डों में 2,990 पोलिंग स्टेशन बने थे। तब, एक पोलिंग स्टेशन पर वोटरों की संख्या 1500 निर्धारित की गई थी। ऐसे में आगामी एमसीडी चुनावों के लिए पोलिंग स्टेशन की संख्या पिछले एमसीडी चुनावों की तुलना में अधिक होगी। बताया जाता है कि इस बार करीब 16,000 पोलिंग स्टेशन बनाए जाएंगे.

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments