पिछले साल मानसून देरी से विदाई के बाद इस बार ठंड से देरी से विदा हो रही है। जनवरी महीने में दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के लोगों को परेशान करने वाली ठंड अब चला चली की वेला में है। ठिठुरन भरी ठंड तो कब की जा चुकी है, अब ठंड पूरी तरह से रुखसत होने वाली है। हालांकि, फरवरी महीने के अंत तक रुक-रुक कर परेशान करने वाली ठंड मार्च में भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएगी, लेकिन उस तरह से नहीं, जिससे लोग परेशान हों।

वहीं, दिल्ली-एनसीआर में पूरे सप्ताह एक-सा मौसम रहेगा। हालांकि, तापमान धीरे-धीरे इजाफा होगा। आगामी 26 फरवरी तक अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस तक जाने के आसार हैं।
हरियाणा राज्य में 24 फरवरी तक मौसम आमतौर पर परिवर्तनशील रहने की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से 23 फरवरी के बीच राज्य के पश्चिम व दक्षिण क्षेत्रों में आंशिक बादलवाई व मध्यम गति से हवा चलने की संभावना है।

स्टर्न हिमालय रेंज में वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो रहा है जिसका असर मैदानी इलाकों के साथ पहाड़ों पर भी होगा। जहां एक ओर मैदानी इलाकों में बारिश होने की संभावना है वहीं पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हो सकती है।हालांकि विभाग की ओर से यह भी कहा गया है कि पहाड़ों पर ज्यादा बर्फबारी नहीं होगी लेकिन इससे मैदानी इलाकों में तापमान नीचे जा सकता है।24 घंटे में चंडीगढ़ सहित पंजाब और हरियाणा के अधिकांश इलाकों में मौसम में बदलाव देखने को मिल जाएगा। इसके चलते इन जगहों पर तेज बारिश के साथ आंधी चल सकती है

वहीं उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से धूप खिलने के कारण मौसम साफ है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार इस बार प्रदेश में गर्मी जल्दी आने वाली है. वहीं विभाग ने मार्च के महीने में होली के आस-पास जमकर बारिश होगी.

आईएमडी के अनुसार पटना समेत कई शहरों का अधिकतम तापमान 26 डिग्री तो वहीं न्यूनतम तापमान 13 डिग्री रहने का अनुमान है. वहीं आज कल में कई हिस्सों में बारिश होने के आसार है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में हल्के से मध्यम बारिश होगी. इसके बाद आसमान साफ रहने की संभावना है.
वहीं मध्य प्रदेश में धूप निकले के कारण ठंड से काफी राहत मिली है. लेकिन लोगों को सुबह और रात को ठंड का सामना करना पड़ रहा है. . वहीं मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दो दिनों में मौसम ऐसा ही रहने के आसार हैं.

पूर्वी अरुणाचल प्रदेश और पूर्वोत्तर असम में भी बारिश के साथ ही ओलावृष्टि भी हो सकती है। इसी अवधि के दौरान आइएमडी द्वारा असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी बारिश की भविष्यवाणी की गई है।
