Monday, October 20, 2025
Homeराशिफल 2023Aaj Ka Rashifal | 24 फ़रवरी 2022 |इन राशिवालों को मिलेगी कार्यो में...

Aaj Ka Rashifal | 24 फ़रवरी 2022 |इन राशिवालों को मिलेगी कार्यो में सफलता, बनेंगे सभी बिगड़े काम

नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है आज के राशि फल में आज तारीख है 24 फरवरी 2022 दिन  है गुरुवार….आज आपका दिन कैसा रहने वाला है आपको क्या उपाय करने हैं की होने वाली समस्याओं से आप बच  सके ..नुकसान से बच सकें..  आज के दिन आपके लिए कौन-सा रंग, कौन-सा नंबर  शुभ होगा.. ये सब कुछ जानेंगे. आज के राशिफल मैं आइए, शुरुआत करते है मेष राशि के साथ….

मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

This image has an empty alt attribute; its file name is rashi_1545218253.jpeg

कही यात्रा करने के योग है लेकिन वह आसपास ही होगी. प्रेम जीवन में नया मोड़ आ सकता हैं जो आपको आनंदित करेगा.किसी लंबे मनोरंजक प्रवास का कार्यक्रम बन सकता है. आंखों का विशेष ध्यान रखें. चोट व रोग से बचें. सुख के साधन जुटेंगे. दांपत्य जीवन सुखद रहेगा. सरकारी कामकाज में अनुकूलता रहेगी.

लकी नंबर – 2

लकी कलर – हरा

वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

This image has an empty alt attribute; its file name is rashi_1545218336.jpeg

वैवाहिक जीवन में कुछ अनबन होगी और ज्यादा सोचेंगे तो परिणाम उलट होंगे. छात्रों का मन रचनात्मकता में ज्यादा लगेगा.कोई पुराना रोग परेशानी का कारण बन सकता है. वाहन व मशीनरी के प्रयोग में लापरवाही न करें. शारीरिक हानि की आशंका बनती है. किसी व्यक्ति के व्यवहार से दिल को ठेस पहुंच सकती है.

लकी नंबर -6

लकी कलर – श्वेत

मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

This image has an empty alt attribute; its file name is rashi_1545218446-1.jpeg

इंजीनियरिंग और सॉफ्टवेर के क्षेत्र में काम कर रहे लोगों को आज के दिन कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा. व्यापार में ऊँच-नीच की स्थिति बनी रहेगी.गृहस्थ जीवन में आनंद का वातावरण रहेगा. जीवनसाथी को भेंट व उपहार देना पड़ सकता है. किसी अनहोनी की आशंका रह सकती है. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. लापरवाही न करें.

लकी नंबर – 9

लकी कलर-स्लेटी

कर्क (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

This image has an empty alt attribute; its file name is rashi_1545218541.jpeg

फिजूल के खर्चों से सावधान रहे क्योंकि इससे आपके ऊपर वित्तीय तनाव हो सकता है. परिवार को लेकर चिंता बनी रहेगी.आर्थिक वृद्धि के लिए नई योजना बनेगी. तत्काल लाभ नहीं होगा. किसी सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेने का अवसर प्राप्त हो सकता है.

लकी नंबर- 7

लकी कलर – केसरी

सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

This image has an empty alt attribute; its file name is 8888.jpg

किसी कानूनी मामले में फंसे हुए हैं तो आज के दिन सतर्कता बरतें और कोई ऐसा काम ना करे जो बाद में आपको परेशानी में डाल दे.पहले किसी व्यक्ति को दिए गए कर्ज की वसूली हो सकती है. व्यावसायिक प्रवास सफल रहेगा. धन प्राप्ति सु्गम होगी. घर-परिवार की चिंता बनी रहेगी
लकी नंबर -5

लकी कलर -नीला

कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

This image has an empty alt attribute; its file name is 7777.jpg

भगवान में ध्यान लगेगा और मन में शांति का अनुभव करेंगे. आध्यात्म की ओर झुकाव बढ़ेगा. छात्रों को आज किसी काम में समस्या हो सकती हैं.जीवनसाथी के स्वास्थ्य संबंधी चिंता बनी रहेगी. रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे. किसी बड़ी समस्या से छुटकारा मिल सकता है. व्यावसायिक प्रवास हो सकता है.

लकी नंबर – 6

लकी कलर-पीला

तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

This image has an empty alt attribute; its file name is 6666.jpg

आगे की योजनाओं पर काम करेंगे और प्लानिंग करने पर ज्यादा ध्यान रहेगा. सभी के बीच आपसी प्रेम बढ़ेगा. जॉब की तलाश में हैं तो हाथ में कुछ अच्छे ऑफर आएंगे.रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे. कार्य के प्रति उत्साह रहेगा. जल्दबाजी न करें. भूमि व भवन इत्यादि की खरीद-फरोख्त की योजना सफल रहेगी. बड़ा लाभ हो सकता है.

लकी नंबर – 3

लकी कलर- गुलाबी

वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

This image has an empty alt attribute; its file name is Capture-1.jpg

अचानक से धन लाभ मिलने के संकेत है. पैसा कही निवेश किया हुआ हैं तो उस ओर ध्यान बनाए रखें. घर में किसी सदस्य की नौकरी भी लग सकती है.कोई बड़ा खर्च अचानक सामने आ सकता है. व्यवस्था में मुश्किल होगी. चिंता तथा तनाव रहेंगे. गुस्से पर काबू रखें. मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा. कीमती वस्तुएं संभालकर रखें.

लकी नंबर – 1

लकी कलर – भूरा
धनु (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

This image has an empty alt attribute; its file name is 4444.jpg

दुश्मनों से चुनौती मिलेगी और आप कुछ हद्द तक उन्हें लेकर परेशान भी रहेंगे. मन को शांत रखकर सोचे कि उनसे कैसा निपटा जाए.पहले किए गए प्रयास का लाभ अब मिलेगा. समय पर कर्ज चुका पाएंगे. प्रतिस्पर्धियों पर विजय प्राप्त होगी. व्यापार-व्यवसाय मनोनुकूल लाभ देंगे. निवेश शुभ फल देगा. नौकरी में कार्य की प्रशंसा होगी.

लकी नंबर – 8

लकी कलर -ग्रे

मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

This image has an empty alt attribute; its file name is 33333.jpg

कुछ ऐसा काम करना होगा जो आप करना नहीं चाहते होंगे. अंदर से उदासी छाई रहेगी लेकिन किसी से कह नहीं पाएंगे. घर का माहौल ठीक रहेगा.कामकाज में अधिक ध्यान देगा पड़ेगा. दूर से दु:खद समाचार मिल सकता है. भागदौड़ रहेगी. समय पर काम नहीं होने से तनाव रहेगा. गुस्से पर काबू रखें. व्यापार-व्यवसाय में उतार-चढ़ाव रहेगा.

लकी नंबर- 6

लकी कलर -महरून

कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

This image has an empty alt attribute; its file name is 2222.jpg

व्यापारी हैं तो आज के दिन किसी के साथ झगड़ा हो सकता है जिस कारण बाज़ार में आपके नए शत्रु पैदा हो सकते है. पार्टनरशिप में लाभ मिलेगा.कामकाज में अधिक ध्यान देगा पड़ेगा. दूर से दु:खद समाचार मिल सकता है. भागदौड़ रहेगी. समय पर काम नहीं होने से तनाव रहेगा. गुस्से पर काबू रखें. व्यापार-व्यवसाय में उतार-चढ़ाव रहेगा.

लकी नंबर -7

लकी कलर -आसमानी

मीन (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची )

This image has an empty alt attribute; its file name is 111.jpg

आज का दिन प्रेम संबंध के लिए अच्छा नहीं है और किसी तीसरे व्यक्ति के द्वारा उसमे दरार डालने की कोशिश की जाएगी. ऐसे में बचकर रहें और किसी की बातो में आने से बचे.किसी आनंदोत्सव में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा. यात्रा मनोरंजक रहेगी. शिक्षा के क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी. व्यस्तता के चलते स्वास्थ्य को नजरअंदाज न करें.

लकी नंबर – 4

लकी कलर-संतरी

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments