नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है आज के राशि फल में आज तारीख है 26 फरवरी 2022 दिन है शनिवार ….आज आपका दिन कैसा रहने वाला है आपको क्या उपाय करने हैं की होने वाली समस्याओं से आप बच सके ..नुकसान से बच सकें.. आज के दिन आपके लिए कौन-सा रंग, कौन-सा नंबर शुभ होगा.. ये सब कुछ जानेंगे. आज के राशिफल मैं आइए, शुरुआत करते है मेष राशि के साथ….
मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

किसी क्षेत्र में नेतृत्व करने का अवसर प्राप्त होगा इसलिये उसे हाथ से ना जाने दे. अपने ध्यान को एक जगह केंद्रित करने का प्रयास करेंगे.व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी. बेचैनी रहेगी. प्रयास सफल रहेंगे. धनलाभ के अवसर हाथ आएंगे. सामाजिक कार्य करने में रुचि रहेगी. मान-सम्मान मिलेगा. निवेश शुभ रहेगा.
लकी नंबर – 4
लकी कलर- संतरी
वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

जीवनसाथी के साथ कुछ बातों को लेकर परेशानी हो सकती हैं. भविष्य को लेकर प्लानिंग कर सकते हैं जिसमे आपके पार्टनर की भूमिका भी अहम होगी.यात्रा मनोरंजक रहेगी. स्वादिष्ट भोजन का आनंद प्राप्त होगा. विद्यार्थी वर्ग सफलता प्राप्त करेगा. कारोबार में वृद्धि के योग हैं. व्यस्तता के चलते स्वास्थ्य प्रभावित होगा.
लकी नंबर – 2
लकी कलर – हरा
मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

अपनी जॉब में नए विकल्प की तलाश में रहेंगे और उसके लिए देखना भी शुरू कर देंगे. कही से कोई अच्छी लीड भी मिल सकती हैं.जल्दबाजी से चोट लग सकती है. दूर से शोक समाचार मिल सकता है. वाणी पर नियंत्रण रखें. किसी अपने ही व्यक्ति से कहासुनी हो सकती है. थकान व कमजोरी रह सकती है.
लकी नंबर – 6
लकी कलर-श्वेत
कर्क (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

कला या संगीत के क्षेत्र में काम करते है या पढ़ते हैं तो आज के दिन सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे. कही शारीरिक चोट लग सकती है.कानूनी अड़चन दूर होकर लाभ की स्थिति बनेगी. थकान व कमजोरी रह सकती है. जीवनसाथी से सहयोग प्राप्त होगा. व्यापार-व्यवसाय लाभप्रद रहेगा. निवेश में जल्दबाजी न करें.
लकी नंबर – 9
लकी कलर – स्लेटी
सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

अपनी पुरानी गलतियों से सीखेंगे और उनसे शिक्षा लेंगे. आज का दिन आत्म-मंथन में ज्यादा बीतेगा और आगे क्या किया जाए, इस ओर ध्यान रहेगा.पुराना रोग उभर सकता है. दूर से दु:खद समाचार मिल सकता है. व्यर्थ भागदौड़ रहेगी. किसी व्यक्ति के व्यवहार से अप्रसन्नता रहेगी. अपेक्षित कार्य विलंब से होंगे.
लकी नंबर -7
लकी कलर -केसरी
कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

अप्रत्याशित रूप से लाभ मिल सकता है. घर में धार्मिक अनुष्ठान होने के संकेत है. अपने बच्चों को लेकर खुशी होंगी. भाई या बहन का भरपूर सहयोग मिलेगा.जल्दबाजी न करें. कोई समस्या खड़ी हो सकती है. शरीर शिथिल हो सकता है. लेन-देन में जल्दबाजी न करें. भूमि व भवन इत्यादि की खरीद-फरोख्त की योजना बनेगी.
लकी नंबर – 5
लकी कलर -नीला
तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

नयी संभावनाओं को तलाशने का काम करेंगे और इसमें आपको सही दिशा भी मिलेगी. थोड़ी घबराहट होगी लेकिन किसी का उचित मार्गदर्शन भी मिलेगा.धनहानि संभव है, सावधानी रखें. किसी व्यक्ति के व्यवहार से स्वाभिमान को ठेस पहुंच सकती है. जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी. विवाद से बचें. शत्रु शांत रहेंगे. बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे.
लकी नंबर- 6
लकी कलर -पीला
वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज का दिन आपके लिए शुभ हैं और आप जो चाहेंगे वैसा ही होगा. सभी को आपका व्यवहार भी पसंद आएगा और समाज में मान-सम्मान में वृद्धि होगी.अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे. वाणी में हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें. बात बढ़ सकती है. परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी. तनाव रहेगा. पुराना रोग उभर सकता है. लेन-देन में सावधानी रखें.
लकी नंबर -3
लकी कलर- गुलाबी
धनु (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

पैसा कही निवेश किया हुआ है तो आज के दिन सावधानी बरतें क्योंकि कहीं से घाटा होने की प्रबल संभावना है. अपने माता-पिता के स्वास्थ्य का भी विशेष ध्यान रखें.शत्रु सक्रिय रहेंगे. शारीरिक कष्ट संभव है. दूसरों के कार्य में हस्तक्षेप न करें. व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी. अप्रत्याशित लाभ हो सकता है. व्यापार-व्यवसाय लाभप्रद रहेगा. निवेश मनोनुकूल लाभ देगा.
लकी नंबर – 1
लकी कलर – भूरा
मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

विवाह की आयु हो चुकी हैं तो आज आपको लेकर घर में विचार-विमर्श होगा और आपकी शादी की बात चलेगी. आपको थोड़ी असहजता महसूस होगी लेकिन भविष्य की दृष्टि से अच्छा रहेगा.धन प्राप्ति सुगम तरीके से होगी. नई योजना बनेगी. तत्काल लाभ नहीं होगा. कार्यप्रणाली में सुधार होगा. सामाजिक कार्य करने में रुझान रहेगा. मान-सम्मान मिलेगा. शेयर मार्केट व म्युचुअल फंड इत्यादि से मनोनुकूल लाभ होगा.
लकी नंबर- 8
लकी कलर – ग्रे
कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

अपने प्रेमी से किसी बात को लेकर निराशा रहेगी और उनकी कोई बात आपको बुरी लग सकती है. ऐसे में खुलकर बात करें और चीजों को सुलझाने का प्रयास करें.
लकी नंबर- 6
लकी कलर -महरून
मीन (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

अपनी जीत के लिए मजबूती से काम करेंगे. पूरा दिन काम का बोझ ज्यादा रहेगा लेकिन आप भी मन लगाकर काम करेंगे और अंत में सफलता भी हाथ लगेगी.घर में अतिथियों का आगमन होगा. व्यय होगा. दूर से शुभ समाचार प्राप्त होंगे. व्यापार-व्यवसाय ठीक चलेगा. नौकरी में संतोष रहेगा. निवेश शुभ रहेगा. आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. विरोध होगा.
लकी नंबर-7
लकी कलर -आसमानी