Monday, October 20, 2025
Homeukraine russia crisis - WW3Ukraine के राष्ट्रपति Volodymyr Zelensky राजधानी कीव से भागे, रूसी मीडिया का...

Ukraine के राष्ट्रपति Volodymyr Zelensky राजधानी कीव से भागे, रूसी मीडिया का बड़ा दावा

यूक्रेन पर रूस का हमला जारी है. हमले के तीसरे दिन अब रूसी मीडिया की तरफ से बड़ा दावा किया है. रूसी मीडिया के मुताबिक यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की ( Volodymyr Zelensky) राजधानी कीव को छोड़कर भाग गए हैं. इससे पहले जेलेंस्की ने दावा किया कि रूस की सेना उनके और उनके परिवार के पीछे पड़ी हुई है. रिपोर्ट में कहा गया है कि जेलेंस्की अपने दल के साथ लविवि में हैं.

राष्ट्रपति Zelensky यूक्रेन की राजधानी कीव से भागे', रूसी मीडिया का दावा -  Russia ukraine war Zelensky ran away kiev media ntc - AajTak

आपको बता दे कि एक दिन पहले शुक्रवार को राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने अपने बयान में कहा था कि वह संकट के दौर में किसी भी हाल में देश छोड़कर नहीं जाएंगे. उन्होंने यह भी कहा था कि वह अपनी अंतिम सांस तक देश की रक्षा के लिए लड़ेंगे.

शुक्रवार को दिए गए बयान में जेलेंस्की ने कहा था कि कुछ लोग सोशल मीडिया में अफवाह फैलान की कोशिश में लगे हुए हैं. संकट के इस दौर में पूरा यूक्रेन एक साथ खड़ा होकर रूसी सेना का मुकाबला कर रहा है. जेलेंस्की ने दूसरे ताकतवर देशों से मदद करने की अपील करते हुए कहा था कि यूक्रेन अकेले ही रूस का सामना कर रहा है उसे हथियारों की जरूरत है. यूक्रेन के विदेश मंत्री ने दावा किया था कि उसे फ्रांस की तरफ से मदद पहुंचाई जा रही है.

रूसी मिडिया का यह दावा ऐसे समय आया है जब यूके के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि रूस की सेना राजधानी कीव के करीब पहुंच चुकी है. मंत्रालय के अनुसार रूसी सेना कीव की तरफ तेजी से आगे बढ़ रही है और और वह कीव से 30 किमी दूरी पर है.

Russia's media landscape and challenges of the smartphone age | ORF

हालांकि टकराव के माहौल में रूस और यूक्रेन के बीच बातचीत को लेकर भी खबरे सामने आई हैं. शुक्रवार को यूक्रेन ने कहा था कि वह रूस के साथ बातचीत के लिए तैयार है वहीं रूस के विदेश मंत्री ने बयान दिया था कि अगर यूक्रेन की सेना सरेंडर करती है तो वह यूक्रेन के साथ बात के लिए तैयार है. रूस ने यह भी दावा किया था कि वह यूक्रेन पर कब्जा नहीं करना चाहता.

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments