नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है आज के राशि फल में आज तारीख है 27 फरवरी 2022 दिन है रविवार आज आपका दिन कैसा रहने वाला है आपको क्या उपाय करने हैं की होने वाली समस्याओं से आप बच सके ..नुकसान से बच सकें.. आज के दिन आपके लिए कौन-सा रंग, कौन-सा नंबर शुभ होगा.. ये सब कुछ जानेंगे. आज के राशिफल मैं आइए, शुरुआत करते है मेष राशि के साथ….
मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

मेहनत रंग लाएगी. कार्य की प्रशंसा होगी. यात्रा सफल रहेगी. जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे. लाभ होगा. वाहन क्रय करने के योग बनेंगे. इच्छाशक्ति का लाभ मिलेगा. पारिवारिक वातावरण से आशान्वित रहेंगे. स्थायी संपत्ति, क्रय-विक्रय से लाभ की संभावना है.
लकी नंबर – 6
लकी कलर -श्वेत
वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

पुराना रोग उभर सकता है. शोक समाचार मिल सकता है, धैर्य रखें. मेहनत अधिक होगी. थकान रहेगी. व्यर्थ खींचतान में नुकसान संभव है. आर्थिक मामलों में विश्वास, भरोसे में नहीं रहें. दिन प्रतिकूल रहेगा. स्वभावगत चंचलता में कमी करना होगी.
लकी नंबर-9
लकी कलर -स्लेटी
मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

विवेक से कार्य करें. लाभ होगा. सतर्कता एवं सावधानीपूर्वक व्यापारिक योजनाओं को अंजाम दें. विद्यार्थी शिक्षा में उल्लेखनीय सफलता अर्जित करेंगे. यात्रा न करें. पुराना रोग उभर सकता है. कार्य में लापरवाही व जल्दबाजी न करें. कुसंगति से बचें.
लकी नंबर-7
लकी कलर-केसरी
कर्क (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

विवेक से कार्य करें. दूसरों पर विश्वास न करें. कीमती वस्तुएं संभालकर रखें. व्यापारिक प्रतिष्ठा, लेन-देन अन्य कानूनी परेशानी संभव है. परिवार में किसी से विवाद होने की आशंका है. अनिश्चितता का वातावरण रहेगा. अपने कार्य-निर्णय गुप्त रखें. व्ययवृद्धि होगी.
लकी नंबर -5
लकी कलर-नीला
सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे. संपत्ति के बड़े सौदे बड़ा लाभ दे सकते हैं. व्यवसाय ठीक चलेगा. बड़े एवं प्रतिष्ठित लोगों से संबंधों का लाभ मिल सकेगा. जोखिम, जवाबदारी के कामों में सावधानी आवश्यक है. पारिवारिक वातावरण खुशनुमा रहेगा.
लकी नंबर -6
लकी कलर -पीला
कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

पुराने मित्र व संबंधियों से मुलाकात होगी. शुभ समाचार मिलेंगे. प्रसन्नता में वृद्धि होगी. उत्तेजित न हों. लाभ होगा. रोजगार की संभावनाएँ बढ़ेंगी. महत्व के मामले सुलझेंगे. घर में मूल्यवान वस्तुओं को संभालना होगा. विरोधी, शत्रु शांत रहेंगे.
लकी नंबर -3
लकी कलर – गुलाबी
तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

स्वादिष्ट भोजन का आनंद मिलेगा. बौद्धिक कार्य सफल रहेंगे. यात्रा, निवेश व नौकरी मनोनुकूल लाभ देंगे. व्यापार अच्छा चलेगा. आशानुरूप आमदनी होगी. व्यापार-व्यवसाय में अनुभव, निवेश में सफलता मिलेगी. समय का सदुपयोग होगा.
लकी नंबर- 1
लकी कलर-भूरा
वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

बेरोजगारी दूर होगी. भेंट व उपहार की प्राप्ति होगी. व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी. घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी. नौकरी, रोजगार में उन्नति, सहयोग संभव है. आवश्यक मार्गदर्शन मिलेगा. संतान पक्ष के स्थायित्व की बात बनेगी. अपने व्यसनों पर नियंत्रण रखना होगा.
लकी नंबर-8
लकी कलर-ग्रे
धनु (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

परिवार का सहयोग प्राप्त होगा. प्रसन्नता रहेगी. यात्रा, निवेश व नौकरी मनोनुकूल लाभ देंगे. कानूनी बाधा दूर होगी. अपरिचित व्यक्तियों के सहयोग से आत्मविश्वास का संचार होगा. खर्चों में कमी का प्रयास करना होगा. लाभकारी निवेश बढ़ेगा.
लकी नंबर -6
लकी कलर-महरून
मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

रुका हुआ धन प्राप्त होगा. जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे. थकान रहेगी. यात्रा सफल रहेगी. प्रसन्नता रहेगी. नौकरी में पद, स्थिति से लाभान्वित हो पाएँगे. परिश्रम की अधिकता रहेगी. आर्थिक मामलों में लोभ, प्रलोभन से बचें. कार्यक्षेत्र का विस्तार होगा.
लकी नंबर – 7
लकी कलर -आसमानी
कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

कार्यस्थल पर सुधार होगा. नए अनुबंध हो सकते हैं. मान-सम्मान बढ़ेगा. घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी. प्रमाद न करें. कार्य में प्रगति, उत्साह रहेगा. दूसरों की दखलंदाजी पसंद नहीं आएगी. कर्ज, लेन-देन कम होगा. भेंट, उपहार की प्राप्ति होगी.
लकी नंबर-4
लकी कलर-संतरी
मीन (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

धर्म-कर्म में रुचि रहेगी. महत्वपूर्ण व्यक्ति सहायता को आगे आएंगे. कार्यसिद्धि होगी. व्यवसाय लाभदायक रहेगा. उत्साहपूर्वक व्यावसायिक योजनाओं को पूरा करेंगे. अचानक धन की प्राप्ति संभव है. कार्यक्षमता एवं कार्यकुशलता बढ़ेगी.
लकी नंबर- 2
लकी कलर -हरा
