नमआज स्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है आज के राशि फल में आज तारीख है 01 मार्च 2022 दिन है मंगलवार आज आपका दिन कैसा रहने वाला है आपको क्या उपाय करने हैं की होने वाली समस्याओं से आप बच सके ..नुकसान से बच सकें.. आज के दिन आपके लिए कौन-सा रंग, कौन-सा नंबर शुभ होगा.. ये सब कुछ जानेंगे. आज के राशिफल मैं आइए, शुरुआत करते है मेष राशि के साथ….
मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आत्मविश्वास में बढ़ोत्तरी होगी और आप कुछ ऐसा करने का प्रयत्न करेंगे जो परिवार को तो खुश करेगा ही साथ ही आपके प्रेम संबंधो को भी मजबूती प्रदान करेगा.मानसिक शांति के लिए किए गए प्रयास सफल रहेंगे. कोर्ट-कचहरी के कार्य मनोनुकूल रहेंगे.
लकी नंबर -8
लकी कलर -ग्रे
वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

घर के सदस्यों के बीच आपसी मन-मुटाव होगा ऐसे में धैर्य से काम लेंगे तो स्थिति बेहतर होगी. माँ के स्वास्थ्य का ध्यान रखें.वाहन व मशीनरी इत्यादि के प्रयोग में लापरवाही न करें. वाणी में हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें. कीमती वस्तुएं संभालकर रखें. दूसरों के कार्य में हस्तक्षेप न करें.
लकी नंबर -6
लकी कलर -महरून
मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

राजनीति के क्षेत्र में हैं तो आज के दिन कहीं बाहर जाने से बचें और अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें. घर में किसी बात को लेकर आपसी प्रेम में वृद्धि होगी.कार्यक्षेत्र के लिए नई योजना बनेगी. कार्यप्रणाली में सुधार होगा. बिगड़े काम बन सकते हैं.
लकी नंबर -7
लकी कलर-आसमानी
कर्क (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

मनोरंजन या खेल के क्षेत्र में हैं तो आज का दिन आपके लिए उपलब्धियों भरा हो सकता हैं. आपके काम को लेकर वाहवाही होगी जो आपको आनंदित कर देगी.व्यावसायिक यात्रा मनोनुकूल रहेगी. किसी प्रभावशाली व्यक्ति का सहयोग व मार्गदर्शन प्राप्त होगा. जोखिम व जमानत के कार्य टालें.
लकी नंबर -4
लकी कलर -संतरी
सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

कोई नया व्यापार शुरू करने का सोच रहे हैं या किसी प्रोजेक्ट को शुरू करना हैं तो आज का दिन उसके लिए शुभ है. माता-पिता का आशीर्वाद लेना ना भूले.समाजसेवा करने की प्रेरणा प्राप्त होगी. व्यापार-व्यवसाय अच्छा चलेगा.
लकी नंबर -2
लकी कलर -हरा
कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

जोखिम भरे काम आएंगे लेकिन आप उनको चुनौती के रूप में लेंगे. सभी के साथ आपका स्वभाव तो अच्छा रहेगा लेकिन फिर भी कोई आपसे द्वेष भावना रख सकता है.शुभ समाचार प्राप्त होंगे. आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. कारोबार अच्छा चलेगा. नौकरी में सहकर्मी साथ देंगे.
लकी नंबर -6
लकी कलर-श्वेत
तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

कुछ लोगों पर संदेह होगा और आप उन्हें लेकर सजग होंगे. व्यापार में अपने प्रतिद्वंद्वियों से चुनौती मिलेगी लेकिन संयम से काम ले.किसी तरह से बड़ा लाभ होने की संभावना है. व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी किसी तरह के विवाद में विजय प्राप्त होगी.
लकी नंबर -9
लकी कलर -स्लेटी
वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

मन में कोई इच्छा हैं तो आज उसके पूरे होने के संकेत हैं. आज का दिन आपकी कुंडली के अनुसार बहुत शुभ हैं और आप जो चाहेंगे वैसा ही होगा.कीमती वस्तुएं संभालकर रखें. थकान व कमजोरी रह सकती है. अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे.
लकी नंबर-7
लकी कलर -केसरी
धनु (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

किसी से प्रेम करते हैं और घर में किसी को कह नहीं पा रहे हैं तो आज किसी के साथ इस बात को शेयर कर सकते हैं जो बाद में आपकी बहुत सहायता करेगा.भावना में बहकर महत्वपूर्ण निर्णय न लें. नौकरी में कार्यभार रहेगा. स्वास्थ्य के संबंध में लापरवाही न करें.
लकी नंबर -5
लकी कलर-नीला
मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

कहीं बाहर यात्रा करने के योग हैं लेकिन यह काम के सिलसिले में ही होगी. नौकरी को लेकर आशान्वित होंगे और मन लगाकर काम करने का प्रयास करेंगे.मनपसंद व्यंजनों का आनंद प्राप्त होगा. विद्यार्थी वर्ग अपने कार्य उत्साह व लगन से कर पाएगा.
लकी नंबर -9
लकी कलर -पीला
कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आपके ग्राहक आपसे प्रसन्न होने और आपके व्यवहार के लिए आपको सराहेंगे जिससे आपका मन भी प्रसन्न होगा. बड़ो से मार्गदर्शन मिलेगा.घर, दुकान, फैक्टरी व शोरूम इत्यादि के खरीद-फरोख्त की योजना बनेगी. रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे.
लकी नंबर -3
लकी कलर -गुलाबी
मीन (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

मन मौज-मस्ती वाला रहेगा और काम करने का मन कम ही करेगा. शरीर में सुस्ती भी छाई रहेगी लेकिन किसी काम से बाहर जाना भी हो सकता है.प्रसन्नता का वातावरण निर्मित होगा. स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा. वाणी पर नियंत्रण रखें.
लकी नंबर-1
लकी कलर-भूरा.