Monday, October 20, 2025
HomeWeather Update | मौसम की जानकारीWeather Update: 01 मार्च 2022 | झारखंड में बारिश शुरू, दिल्ली के...

Weather Update: 01 मार्च 2022 | झारखंड में बारिश शुरू, दिल्ली के अलावा बिहार और यूपी में भी वर्षा

बीते शुक्रवार उत्तर भारत के कई क्षेत्रों में हुई बारिश और ओलावृष्टि ने मौसम का मिजाज बदल दिया है. पिछले कुछ दिनों से लगातार खिल रहे धूप से अनुमान लगाया जा रहा था कि जल्द ही ठंड की विदाई हो जाएगी. लेकिन शुक्रवार से कई क्षेत्रों में बारिश और तेज हवा के कारण एक बार फिर ठंड महसूस किया जाने लगा है. दिल्ली में शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे तक 10.1 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है. वहीं दिन का पारा सामान्य से दो अंक लुढ़ककर 23.8 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया. आज के बाद तापमान बढ़ेगा और 2 मार्च तक एक बार फिर दिल्ली का अधिकतम तापमान बढ़कर 28 डिग्री तक पहुंच सकता है.


मौसम विभाग की माने तो आने वाले 24 घंटे में मौसम साफ रहने का अनुमान है. धूप भी खिलेगी. हालांकि आज मौसम के तापमान में हल्की ठंड का अहसास बना रहेगा. मौसम विभाग ने
वहीं दूसरी तरफ बारिश के कारण शनिवार को दिल्ली-NCR की वायु गुणवत्ता में भी सुधार दर्ज किया गया है. दिल्ली का AQI 102, फरीदाबाद का 97, गाजियाबाद का 101, ग्रेटर नोएडा का 88, गुरुग्राम का 128 और नोएडा का 70 एक्यूआई रहा है.
पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से जहां राज्य में बीते शुक्रवार तेज बारिश हुई थी, वहीं अब विक्षोभ के आगे निकलने से यूपी के क्षेत्रों में आज से मौसम पूरी तरह शुष्क एवं साफ हो जाएगा. मौसम विभाग की माने तो आज दिन में तेज धूप निकलेगी और तापमान में बढ़ोतरी भी दर्ज की जा सकती है. अधिकतम तापमान एक बार फिर से 25 डिग्री सेल्सियस के पार जा सकता है. वहीं, बारिश से राज्य में हवा की गुणवत्ता में जरूर सुधार हुआ है.


राजस्थान में ठंड ने अलविदा कह दिया है और गर्मी ने जोर दिखाना शुरू कर दिया है. यहां बीते 24 घंटे में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया. जयपुर के मौसम केंद्र के की माने तो यहां बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा तापमान सीमावर्ती शहर बाड़मेर में दर्ज किया गया. राजस्थान में गर्मी ने जोर दिखाना शुरू कर दिया है.. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले सप्ताह में राज्य में मौसम कुल मिलाकर सामान्य रहेगा.


जम्मू-कश्मीर में कल दिन भर बादल छाए हुए हैं और रुक-रुककर बारिश के साथ-साथ बर्फबारी जारी है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार यहां आज भी बारिश और बर्फबारी की संभावना है. 3 मार्च तक प्रदेश में मौसम के इसी तरह रहने का अनुमान है. हालांकि बीच-बीच में मौसम साफ होता रहेगा, जिससे थोड़ी राहत मिल सकती है. इस बीच श्रीनगर हवाई अड्डे से उड़ानों का संचालन शुरू हो गया है. वहीं वैष्णो देवी यात्रा भी चल रही है. जबकि रेल सेवा भी आज से बहाल हो जाएगा. कई हाईवे भी प्रभावित हुई हैं.


बिहार के उत्तर-पूर्व और दक्षिण-पूर्व हिस्से में तेज हवा के साथ बारिश और ओला वृष्टि होने के आसार नजर आ रहे हैं. इसके अलावा अगले24 घंटे में उत्तर-पश्चिम और दक्षिण -पश्चिम, उत्तर-पूर्व, दक्षिणी पूर्व भाग में बारिश के साथ ठनका के भी आसार हैं. हालांकि पुरवैया चलने की वजह से ऊमस महसूस की गयी. फिलहाल बिहार में अभी कम दबाव का केंद्र बना हुआ है.मौसम विभाग के अनुसार, झारखंड के मध्य, दक्षिणी और उत्तर-पूर्व इलाकों में गरज के साथ बारिश की संभावना है.

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments