नमस्कार दोस्तों आज आप सभी का स्वागत है आज के राशि फल में आज तारीख है 02 मार्च 2022 दिन है बुधवार आज आपका दिन कैसा रहने वाला है आपको क्या उपाय करने हैं की होने वाली समस्याओं से आप बच सके ..नुकसान से बच सकें.. आज के दिन आपके लिए कौन-सा रंग, कौन-सा नंबर शुभ होगा.. ये सब कुछ जानेंगे. आज के राशिफल मैं आइए, शुरुआत करते है मेष राशि के साथ….
मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

किसी काम को लेकर उलझन की स्थिति है तो आज उसमे परिवार का सहयोग मिलेगा.रिश्तो में मजबूती आएगी और आप खुलकर अपनी बात रख पाएंगे।किसी वरिष्ठ व्यक्ति के सहयोग से कार्य की बाधा दूर होकर लाभ की स्थिति बनेगी. आय में वृद्धि तथा आरोग्य रहेगा।
लकी नंबर: 1
लकी कलर: भूरा
वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

जो व्यापारी है उन्हें विशेष लाभ मिलेगा.कही से अच्छे समझौतों पर हस्ताक्षर भी हो सकते है जो भविष्य की दृष्टि से लाभान्वित रहेंगे।स्थायी संपत्ति के कार्य बड़ा लाभ दे सकते हैं.बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे.आय में वृद्धि तथा उन्नति मनोनुकूल रहेंगे.लाभ के अवसर हाथ आएंगे.पार्टनरों का सहयोग समय पर प्राप्त होगा.
लकी नंबर : 8
लकी कलर : ग्रे
मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आज का दिन काम का बोझ ज्यादा होगा तो वही घर से भी बहुत काम मिलेगा.आपको संयम बनाकर चलना होगा तभी सभी काम निपटा पाएंगे।स्वास्थ्य का ध्यान रखें.चोट व दुर्घटना से बचें.आय में कमी रह सकती है.घर-बाहर असहयोग व अशांति का वातावरण रहेगा.अपनी बात लोगों को समझा नहीं पाएंगे.
लकी नंबर: 6
लकी कलर : महरून
कर्क (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

दोपहर के समय पेट दर्द की समस्या रह सकती है.मानसिक तनाव भी हो सकता है.किसी से मिलने का मन नहीं करेगा और पूरे दिन सुस्ती छाई रहेगी।किसी जानकार प्रबुद्ध व्यक्ति का सहयोग प्राप्त होने के योग हैं.तंत्र-मंत्र में रुचि रहेगी. व्यस्तता रहेगी.थकान व कमजोरी महसूस होगी.
लकी नंबर: 7
लकी कलर : आसमानी
सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

अपने पिता या भाई में से किसी एक के साथ अवरोध उत्पन्न होगा.मन में किसी बात को लेकर आशंका रहेगी जिसका निवारण जल्दी नहीं होगा।पार्टी व पिकनिक का कार्यक्रम बनेगा.स्वादिष्ट व्यंजनों का लाभ मिलेगा.व्यापार-व्यवसाय मनोनुकूल रहेंगे. नौकरी में सुविधाएं बढ़ सकती हैं.
लकी नंबर : 4
लकी कलर : संतरी
कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

जमीन या शेयर में निवेश करने का विचार कर सकते है.पैसा पहले से कही इन्वेस्ट किया हुआ है तो उसमें लाभ मिलने के संकेत है।दु:खद सूचना मिल सकती है, धैर्य रखें.फालतू खर्च होगा.कुसंगति से बचें.बेकार की बातों पर ध्यान न दें.अपने काम पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है.वाणी पर नियंत्रण रखें.चिंता तथा तनाव रहेंगे।
लकी नंबर : 2
लकी कलर : हरा
तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

ज्यादा उत्साह में रहने से बचे क्योंकि आज के दिन उसके कारण परेशानी खड़ी हो सकती है.घर में किसी बात को लेकर मंथन होगा।भूले-बिसरे साथी तथा आगंतुकों के स्वागत तथा सम्मान पर व्यय होगा.आत्मसम्मान बना रहेगा. परिवार के सदस्यों की उन्नति के समाचार मिलेंगे।
लकी नंबर : 6
लकी कलर : श्वेत
वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

प्रेम में किसी प्रकार का धोखा मिल सकता है या किसी तीसरे व्यक्ति के द्वारा तनाव पैदा किया जा सकता है.छात्रों को अपने खर्चों पर नियंत्रण करने की आवश्यकता है।यात्रा मनोनुकूल मनोरंजक तथा लाभप्रद रहेगी.भेंट व उपहार की प्राप्ति संभव है. .परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी.
लकी नंबर : 9
लकी कलर : स्लेटी
धनु (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आज के दिन अपनी शिक्षा से संबंधित कोई गंभीर निर्णय ना ले अन्यथा बाद में पछताना पड़ेगा.माँ बाप के परामर्श को ध्यान से सुने।घर-बाहर प्रसन्नतादायक वातावरण रहेगा.नौकरी में चैन महसूस होगा मित्रों का सहयोग व मार्गदर्शन प्राप्त होगा।
लकी नंबर : 7
लकी कलर : केसरी
मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

किसी प्रकार की पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज के दिन उससे आराम मिलेगा.शरीर पहले से ज्यादा तरोताजा रहेगा और स्फूर्ति बनी रहेगी।बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे. .नौकरी में सुकून रहेगा.जल्दबाजी में कोई आवश्यक वस्तु गुम हो सकती है.कानूनी अड़चन आ सकती है।
लकी नंबर: 5
लकी कलर: नीला
कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

व्यापार में वृद्धि होगी और नयी शाखाएं खुलेगी.कहीं जॉब करते है तो उसमें भी बॉस आपसे खुश होंगे और इसका ईनाम भी मिल सकता है।नई योजना लागू करने का श्रेष्ठ समय है. .मान-सम्मान मिलेगा.कार्यसिद्धि होगी.लाभ के अवसर हाथ आएंगे.घर-बाहर प्रसन्नता का माहौल रहेगा।
लकी नंबर : 9
लकी कलर : पीला
मीन (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आज के दिन भगवान हनुमान का ध्यान अवश्य लगाए क्योंकि मंगल भारी है.घर में ही तीन बार हनुमान चालीसा पढ़ लेंगे तो संकट टल जाएगा।स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा.बनते कामों में विघ्न आएंगे.चिंता तथा तनाव रहेंगे. बेवजह लोगों से मनमुटाव हो सकता है.बेकार की बातों पर ध्यान न दें.
लकी नंबर :3
लकी कलर :गुलाबी