Tuesday, October 21, 2025
HomePolitical Newsयूपी कांग्रेस संगठन में बड़े बदलाव के संकेत, तैयारियों में ...

यूपी कांग्रेस संगठन में बड़े बदलाव के संकेत, तैयारियों में जुटी पार्टी….

यूपी कांग्रेस की समीक्षा बैठक में फ़ौरी तौर पर संगठनात्मक बदलावों, कार्यकर्ताओं से संवाद के ज़रिए फ़ीडबैक प्रणाली खड़ी करने व कांग्रेस पार्टी के एजेंडे को जनता तक और बेहतर तरीक़े से पहुंचाने पर विस्तार से चर्चा हुई.

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Election) के नतीजे, कांग्रेस पार्टी के प्रदर्शन एवं भविष्य की रणनीति को लेकर मंगलवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi), उत्तरप्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं एवं पदाधिकारियों ने विस्तृत चर्चा की. समीक्षा बैठक में चिन्हित किया गया कि यह परिणाम जहां एक तरफ़ हमें अपनी रणनीतियों में बदलाव की तरफ़ इशारा करते हैं, वहीं दूसरी तरफ़ बेहतर ढंग से आगे का रास्ता तैयार करने का भी मौका देते हैं. सबने मिलकर चुनाव परिणाम से जुड़े हर पहलू पर बारीकी से चिंतन किया.

कांग्रेस पार्टी संगठन में ज़रूरी बदलाव के संकेत

समीक्षा बैठक में फ़ौरी तौर पर संगठनात्मक बदलावों, कार्यकर्ताओं से संवाद के ज़रिए फ़ीडबैक प्रणाली खड़ी करने व कांग्रेस पार्टी के एजेंडे को जनता तक और बेहतर तरीक़े से पहुंचाने पर विस्तार से चर्चा हुई. बैठक में सबने मिलकर राय बनायी कि कांग्रेस पार्टी को संगठन में ज़रूरी बदलाव करते हुए तुरंत लोकसभा चुनावों की तैयारियों में जुटना होगा. वर्तमान नतीजों से सीखते हुए हमें जनता के मुद्दों पर संघर्ष एवं लोकसभा चुनावों की जमीनी स्तर की रणनीति अभी से तैयार करनी होगी.

इससे पहले मंगलवार को दिन में कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में अपने खराब प्रदर्शन की समीक्षा करने, कमियों की पहचान करने और राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण राज्य के लिए भविष्य की योजनाओं को चाक-चौबंद करने के लिए नई दिल्ली में एक बैठक की. उत्तर प्रदेश की प्रभारी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की जिसमें राज्य से पार्टी के शीर्ष नेताओं ने भाग लिया था.

महज दो सीट पर ही जीत दर्ज कर पाई कांग्रेस

गौरतलब है कि सात चरणों में संपन्न हुए उप्र विधानसभा चुनाव की मतगणना 10 मार्च को हुई और कांग्रेस पार्टी को मात्र दो सीटों पर जीत मिली. पिछली 17वीं विधानसभा में कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता रहीं आराधना मिश्रा ‘मोना’ प्रतापगढ़ जिले की अपनी परंपरागत रामपुर खास सीट से चुनाव जीती जबकि महराजगंज जिले की फरेंदा विधानसभा सीट से वीरेंद्र चौधरी चुनाव जीते.

कुशीनगर जिले की तमकुहीराज विधानसभा सीट से दो बार से चुनाव जीत रहे अजय कुमार लल्‍लू खुद चुनाव हार गये और तीसरे नंबर पर चले गये. कांग्रेस ने इस बार 403 में से केवल दो सीटों पर जीत हासिल की और उसे 2.33 प्रतिशत वोट मिले जबकि 2017 के विधानसभा चुनाव में सात सीटों पर जीत के साथ पार्टी को 6.25प्रतिशत मत मिले थे.

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments