Tuesday, October 21, 2025
HomePolitical NewsKashmir files पर अखिलेश का सवाल- जीप से कुचलने वाली घटना पर...

Kashmir files पर अखिलेश का सवाल- जीप से कुचलने वाली घटना पर लखीमपुर फाइल्स क्यों नहीं बनाते

अखिलेश यादव ने कहा, ‘अगर कश्मीर पर Kashmir Files बन रही है तो लखीमपुर हिंसा पर भी Lakhimpur Files बननी चाहिए. यहां के पड़ोसी जिले में किसानों को जीप से कुचल दिया गया था.

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में हार के बाद समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पहली बार मीडिया से बात करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी की चुनाव में नैतिक जीत हुई है. इस दौरान The Kashmir Files फिल्म पर अखिलेश ने कहा कि अगर यह मूवी बन सकती है तो Lakhimpur Files भी बन सकती है.

सीतापुर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि अगर कश्मीर फाइल्स बन सकती है तो लखीमपुर में जीप से कुचलने वाली घटना पर लखीमपुर फाइल्स क्यों नहीं? चुनाव बाद अपनी पार्टी की स्थिति पर अखिलेश ने कहा कि बुनियादी मुद्दे आज भी भारतीय जनता पार्टी के सामने खड़े हैं, सपा बढ़ी है और भाजपा घटी है.

पूर्व मंत्री और सपा नेता नरेंद्र वर्मा के बड़े भाई महेंद्र वर्मा के शांति पाठ में शामिल होने सीतापुर के महमूदाबाद कस्बे में पहुंचे अखिलेश यादव ने कहा कि हमारी सीटें और वोट प्रतिशत बढ़े हैं, यह दिखाता है कि हमारी नैतिक जीत हुई है, आने वाले समय में भाजपा घटेगी और जो बुनियादी सवाल थे, वह अभी भी हैं.

महंगाई-बेरोजगारी जैसे मुद्दों को उठाते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा, ‘ऐसा परिणाम किसी ने नहीं सोचा था,कई लोगों ने जहर खा लिया, कई लोग शर्त हार गए, लेकिन इस परिणाम ने समाजवादियों को नैतिक जीत दिलाई है, कई लोग शर्त हार गए, लेकिन इस परिणाम ने समाजवादियों को नैतिक जीत दिलाई है, भविष्य में सदन में जो भी कार्यवाही होगी उसमें समाजवादियों की भूमिका दिखाई देगी.

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments