ऑस्ट्रेलिया ने यूक्रेन को अधिक हथियारों और मानवीय सहायता का वादा करते हुए एल्यूमिनियम और बॉक्साइट के सभी निर्यात पर तुरंत प्रतिबंध लगा दिया.सूमी के गवर्नर दिमित्रो ज़्य्वित्स्की ने फेसबुक के जरिये बताया कि वहां के एक अनाथालय से 70 से ज्यादा बच्चों को बाहर निकाला गया है. उन्होंने लिखा है कि विदेश में सुरक्षित स्थान पर ले जाने से पहले बच्चों को दो सप्ताह से बेसमेंट में आश्रय दिया गया था. रूस यूक्रेन में चल रहे युद्ध के बीच पोप फ्रांसिस ने वेटिकन अस्पताल में यूक्रेन के बच्चों से मुलाकात की. रिपोर्ट की माने तो जंग शुरू होने के बाद यूक्रेन से आए 19 बच्चों को यहां अस्पताल में भर्ती कराया गया है.रूस यूक्रेन दावों के बीच ब्रिटेन एक बार फिर दावा किया है कि यूक्रेन में रूस थर्मोबेरिक वेपन का इस्तेमाल कर रहा है.

थर्मोबेरिक बम को आप वैक्यूम बम के नाम से भी जानते हैं, जिसके फॉदर ऑफ आल बम कहा जाता है, वैक्यूम बम सबसे खतरनाक गैर परमाणु बम है. युद्ध के 25वे दिन जंग के बीच फंसे 6,623 लोगों को खतरे वाली जगह से सुरक्षित निकाला गया है. इन लोगों को ह्यूमन कॉरिडोर के जरिए बाहर निकाला गया है. बता दें कि रूस-यूक्रेन के बीच 10 ह्यूमन कॉरिडोर को लेकर सहमति बनी है. ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा कि रूस का यूक्रेन पर आक्रमण ‘‘विश्व के लिए अहम मोड़’ है. उन्होंने तर्क दिया कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की जीत से ‘भयभीत करने वाले एक नए युग’ की शुरुआत होगी.

कंजरवेटिव पार्टी के सम्मेलन में शनिवार को जॉनसन ने दावा किया कि पुतिन ‘भयभीत’ थे, क्योंकि स्वतंत्र यूक्रेन का उदाहरण लोकतंत्र समर्थक आंदोलन को हवा दे सकता था. उन्होंने कहा, ‘‘विजेता पुतिन यूक्रेन में ही नहीं रुकेंगे और यूक्रेन की आजादी खत्म होने का अभिप्राय जॉर्जिया और उसके बाद मोल्दोवा की अजादी की किसी भी उम्मीद का खत्म होना, इसका अभिप्राय पूरे पूर्वी यूरोप में बाल्टिक से काला सागर तक भयभीत करने के नए युग की शुरुआत होगा.’’