Monday, October 20, 2025
Homeराशिफल 2023Aaj Ka Rashifal |22 मार्च 2022 || आज का राशिफल होगा आपके...

Aaj Ka Rashifal |22 मार्च 2022 || आज का राशिफल होगा आपके लिए खास, बदल जाएगी आपकी ज़िंदगी

नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है हमारे आज के राशि फल में आज तारीख है 22 मार्च 2022 दिन है मंगलवार…आज आपका दिन कैसा रहने वाला है आपको क्या उपाय करने हैं की होने वाली समस्याओं से आप बच सके ..नुकसान से बच सकें.. आज के दिन आपके लिए कौन-सा रंग, कौन-सा नंबर शुभ होगा.. ये सब कुछ जानेंगे. आज के राशिफल मैं आइए, शुरुआत करते है मेष राशि के साथ…

मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

This image has an empty alt attribute; its file name is Horoscope-Aries-1-4-1024x569.jpg

आज के दिन अपने दोस्तों के साथ बातचीत करते समय शब्दों का सोच-समझ कर चुनाव करें क्योंकि किसी बात पर विवाद हो सकता हैं.आय में वृद्धि होगी. शुभ समाचार प्राप्त होंगे. पुराने मित्र व संबंधी मिलेंगे. स्वास्थ्य कमजोर रहेगा. विरोध की संभावना, धनहानि, गृहस्‍थी में कलह, रोग से घिरने की संभावना,

शुभ रंग: हरा

शुभ अंक: 4

वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

This image has an empty alt attribute; its file name is Horoscope-Taurus-4-1024x569.jpg

आज आप अपने करियर को लेकर कोई बड़ा निर्णय ले सकते हैं लेकिन कही ना कही मन में इसे लेकर संशय बना रहेगा. हालाँकि आपको अपने परिवार का पूरा साथ मिलेगा.स्वास्थ्य कमजोर रहेगा. भागदौड़ रहेगी. भूमि व भवन संबंधी योजना बनेगी. उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे. धनागम सुस्त रहेगा. कार्य के प्रति अनमनापन रहेगा.

शुभ रंग: सफेद

शुभ अंक: 5

मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

This image has an empty alt attribute; its file name is Horoscope-Gemini-4-1024x569.jpg

आज भाग्य आपके साथ हैं. दोस्तों और परिवार का पूरा साथ मिलेगा. किसी बात को लेकर दृढ़-निश्चय भी कर सकते हैं जिसका लाभ भविष्य में मिलेगा.लेनदारी वसूल होगी. व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी. लाभ के अवसर प्राप्त होंगे. शत्रु भय रहेगा. व्यापार-व्यवसाय में ग्राहकी अच्छी रहेगी.

शुभ रंग: हरा

शुभ अंक: 8

कर्क (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

This image has an empty alt attribute; its file name is Horoscope-Cancer-4-1024x569.jpg

यदि आप सिंगल हैं और किसी रिश्ते की तलाश में हैं तो आज आपके लिए कोई अच्छा रिश्ता आ सकता हैं जिससे आपका और आपके घरवालों का मन आनंदित रहेगा.पार्टनर से मतभेद समाप्त होगा. नौकरी में अधिकारी का सहयोग तथा विश्वास मिलेगा. पारिवारिक व्यस्तता रहेगी. आकस्मिक व्यय से तनाव रहेगा.

शुभ रंग: नीला

शुभ अंक: 5

सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

This image has an empty alt attribute; its file name is Horoscope-Leo-4-1024x569.jpg

कॉलेज के दोस्तों के साथ मिलकर कहीं घूमने जाने का प्लान कर सकते हैं तथा इसके लिए चर्चा भी संभव हैं. माता से सहयोग प्राप्त होगा तथा उनके प्रति प्रेम में बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी.चोट, चोरी व विवाद आदि से हानि संभव है. जोखिम व जमानत के कार्य टालें, बाकी सामान्य रहेगा. प्रयास अधिक करने पर भी उचित सफलता मिलने में संदेह है.

लकी नंबर 3

लकी कलर आसमानी

कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

This image has an empty alt attribute; its file name is Horoscope-Virgo-4-1024x569.jpg

किसी चीज़ का लालच आ सकता हैं तथा उसे पाने के लिए कुछ ऐसे काम किये जा सकते हैं जो अनुचित होंगे. ऐसे में कुछ भी करने से पहले अपनों से बड़ों का परामर्श लेंगे तो बेहतर रहेगा.कानूनी अड़चन दूर होगी. अध्यात्म में रुचि रहेगी. यात्रा, नौकरी व निवेश मनोनुकूल रहेंगे. रुके धन के लिए प्रयत्न जरूर करें. कार्य का विस्तार होगा. दूसरे के कार्यों में हस्तक्षेप से बचें

लकी नंबर 9

लकी कलर संतरी

तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

This image has an empty alt attribute; its file name is Tula-Rashi-2-1024x569.webp

आज आपका मन आध्यात्म की ओर रहेगा. घरवालो या दोस्तों के साथ मंदिर जाने का प्लान बना सकते हैं जिससे मानसिक शांति भी प्राप्त होगी.भय, पीड़ा व भ्रम की स्थिति बन सकती है. व्यर्थ भागदौड़ होगी. भय-पीड़ा, मानसिक कष्ट की संभावना. लाभ तथा पराक्रम ठीक रहेगा. दु:समाचार प्राप्त होंगे.

शुभ रंग: गुलाबी

शुभ अंक: 3

वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

This image has an empty alt attribute; its file name is Brishik-Rashi-4-1024x569.jpg

कुछ दिनों से यदि आपके मन में कोई बात हैं जो आप किसी के साथ साँझा नहीं कर पा रहे हैं तो आज उसके लिए उपयुक्त दिन हैं. इसलिये जो भी मन में हैं उसे साफ-साफ शब्दों में कह डाले.यात्रा सफल रहेगी. विवाद न करें. लेन-देन में सावधानी रखें. कानूनी बाधा दूर होगी. देव दर्शन होंगे. राज्य से लाभ होने की संभावना. मातृपक्ष की चिंता.

शुभ रंग: लाल

शुभ अंक: 8

धनु (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

This image has an empty alt attribute; its file name is Dhanu-Rashi-4-1024x569.jpg

किसी के साथ लड़ाई-झगड़ा हो सकता हैं लेकिन आप अपनी वाणी पर संतुलन बनाए रखे. घर के किसी सदस्य की तबियत भी खराब रह सकती हैं.बेचैनी रहेगी. स्वास्थ्य कमजोर रहेगा. जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा. राजकीय बाधा दूर होगी. नेत्र पीड़ा की संभावना. धनलाभ एवं बुद्धि लाभ होगा. शत्रु से परेशान होंगे.

शुभ रंग: पीला

शुभ अंक: 2

मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

This image has an empty alt attribute; its file name is Makar-Rashi-4-1024x569.jpg

छात्रों को अपने अध्यापको से किसी बात को लेकर डांट पड़ सकती हैं जिससे उनका मन कुंठित रहेगा. ऐसे में नाराज़ या क्रोधित होने की बजाये अपना आत्म-विश्लेषण करेंगे तो ज्यादा बेहतर परिणाम मिलेंगे.प्रेम-प्रसंग में जोखिम न लें. वाहन व मशीनरी के प्रयोग में सावधानी रखें. झंझटों में न पड़ें. आगे बढ़ने के मार्ग मिलने की संभावना. शत्रु पराजित होंगे. लाभ होगा.

शुभ रंग: संतरी

शुभ अंक: 7

कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

This image has an empty alt attribute; its file name is Kumbh-Rashi-4-1024x569.jpg

शेयर मार्किट में पैसा लगाया हुआ हैं तो आज उसमे हानि उठानी पड़ सकती हैं लेकिन समय रहते इसमें सुधार हो जाएगा. आपके पास कई अच्छे अवसर आएंगे जिनका लाभ आप उठा सकते हैं.रोजगार में वृद्धि होगी. व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी. परिवार की चिंता रहेगी. लाभ होगा. अस्वस्थता का अनुभव करेंगे. चिंता से मुक्ति नहीं मिलेगी.

शुभ रंग: आसमानी

शुभ अंक: 1

मीन (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

This image has an empty alt attribute; its file name is Meen-Rashi-4-1024x569.jpg

आज के दिन आपका खर्चा ज्यादा हो सकता हैं लेकिन उसकी ज्यादा चिंता ना करे क्योंकि कुछ ही दिनों में इसका उचित लाभ भी आपको मिल जाएगा. जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी. घर-बाहर अशांति रह सकती है. प्रयास सफल रहेंगे. यात्रा के योग बनेंगे. कुछ कष्ट होने की संभावना.

शुभ रंग: बैंगनी

शुभ अंक: 9

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments