Monday, October 20, 2025
HomeEntertainment News | Bollywood Newsविवेक अग्निहोत्री ने 'भोपाली' का मतलब बताया 'होमोसेक्सुअल,' दिग्विजय सिंह भड़के

विवेक अग्निहोत्री ने ‘भोपाली’ का मतलब बताया ‘होमोसेक्सुअल,’ दिग्विजय सिंह भड़के

द कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री का एक बयान चर्चा में है. जहां उन्होंने भोपालियों को होमोसेक्सुअल बताया है. इस बयान ने कांग्रेस नेता पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को नाराज कर दिया है. दिग्विजय सिंह ने विवेक पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया है. फिल्म द कश्मीर फाइल्स को लेकर इन दिनों चर्चा में चल रहे प्रोड्यूसर/डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होंने भोपाल के रहने वालों पर विवादित बयान दिया है. वीडियो वायरल होने के बाद अब इसपर कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने आपत्ति जताई है. 

विवेक अग्निहोत्री का विवादित बयान

सोशल मीडिया पर विवेक अग्निहोत्री का जो बयान वायरल हो रहा है उसमें वह बोल रहे हैं- मैं भोपाल में बड़ा हुआ हूं लेकिन मैं भोपाली नहीं हूं.

विवेक अग्निहोत्री ने कहा था- शराब की दुकान खोलने में क्या हर्ज, अब बोले- ये  आइडिया किसका था, हुए ट्रोल | Jansatta

क्योंकि भोपाली का एक अलग connotation होता है. मैं कभी आपको अकेले में समझाऊंगा. किसी भोपाली से पूछना. भोपाली का मतलब है कि वह होमोसेक्सुअल है, नवाबी शौक वाला है.

विवेक अग्निहोत्री पर दिग्विजय सिंह का पलटवार

विवेक अग्निहोत्री के इसी बयान ने कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को नाराज कर दिया है. दिग्विजय सिंह ने विवेक पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया है. दिग्विजय सिंह ने लिखा- विवेक अग्निहोत्री जी यह आपका अपना निजी अनुभव हो सकता है. यह आम भोपाल निवासी का नहीं है. मैं भी भोपाल और भोपालियों के संपर्क में 77 से हूं लेकिन मेरा तो यह अनुभव कभी नहीं रहा. आप कहीं भी रहें “संगत का असर तो होता ही है.

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments