Monday, October 20, 2025
HomePolitical NewsUp BJP : स्वतंत्र देव सिंह के योगी कैबिनेट में मंत्री बनने...

Up BJP : स्वतंत्र देव सिंह के योगी कैबिनेट में मंत्री बनने के बाद श्रीकांत शर्मा हो सकते हैं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष

योगी आदित्यनाथ कैबिनेट में बीजेपी संगठन से प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के साथ ही पार्टी महामंत्री जेपीएस राठौड़ को भी मंत्री बनाया गया है. वहीं यूपी बीजेपी में उपाध्यक्ष अरविंद कुमार शर्मा और दयाशंकर सिंह को योगी कैबिनेट में जगह दी गई है.

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की योगी आदित्यनाथ सरकार में स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh) के मंत्री बन जाने के बाद प्रदेश अध्यक्ष (BJP State President) की कुर्सी के लिए कई नाम सामने आने लगे हैं. क्योंकि पार्टी में एक व्यक्ति एक पद का नियम लागू है. अब चर्चा में पूर्व कैबिनेट मंत्री और मथुरा से विधायक श्रीकांत शर्मा का नाम है. बताया जा रहा है कि योगी कैबिनेट-2 में जगह न मिलने के कारण उन्हें प्रदेश संगठन की कमान सौंपी जा सकती है. हालांकि अभी इस पद के लिए दिनेश शर्मा का भी नाम प्रमुखता से लिया जा रहा है.

असल में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नए मंत्रिमंडल ने शुक्रवार को शपथ ली, जिसमें कई नए चेहरे हैं, जबकि कुछ पुराने चेहरे हटा दिए गए हैं. नए मंत्रिमंडल में जिन लोगों को जगह नहीं मिली है उनमें मथुरा के विधायक श्रीकांत शर्मा भी शामिल हैं. वह राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार-1 में ऊर्जा मंत्री थे. लेकिन इस बार कैबिनेट में उन्हें जगह नहीं मिली है. जिसके बाद उन्हें प्रदेश की कमान दिए जाने की चर्चा है. वहीं चर्चा में कैबिनेट से हटाए गए दिनेश शर्मा भी नाम भी है. ये कहा जा रहा है कि ब्राह्मण चेहरा होने के नाते उन्हें पार्टी संगठन की की कमान सौंप सकती है.

Yogi Adityanath Shapath Grahan These 52 Ministers Will Be In The Yogi  Adityanath Cabinet See The Complete List | Yogi Adityanath Cabinet 2.0 :  योगी कैबिनेट में शामिल होने वाले मंत्रियों की

श्रीकांत शर्मा प्रदेश अध्यक्ष और महाना विधानसभा अध्यक्ष के दावेदार

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के मंत्री बनने के बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि बीजेपी आलाकमान श्रीकांत शर्मा उत्तर प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त कर सकती है. गौरतलब है कि स्वतंत्र देव सिंह भी पिछली बार योगी कैबिनेट में मंत्री थे. लेकिन बाद में उन्हें प्रदेश संगठन की कमान सौंपी गई और राज्य में हुए चुनाव में बीजेपी को बड़ी जीत मिली. रिपोर्ट के मुताबिक इस बार कैबिनेट में शामिल नहीं किए गए और कानपुर से विधायक सतीश महाना को उत्तर प्रदेश विधानसभा का नया अध्यक्ष नियुक्त किया जा सकता है. क्योंकि आठ बार के विधायक रहे महाना को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नए मंत्रिमंडल में मंत्री नहीं बनाया गया है. महाना योगी आदित्यनाथ के पहले मंत्रिमंडल मेंऔद्योगिक विकास मंत्री थे.

योगी कैबिनेट में संगठन से नए चेहरे

फिलहाल राज्य की योगी आदित्यनाथ कैबिनेट में बीजेपी संगठन से प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के साथ ही पार्टी महामंत्री जेपीएस राठौड़ को भी मंत्री बनाया गया है. वहीं यूपी बीजेपी में उपाध्यक्ष अरविंद कुमार शर्मा और दयाशंकर सिंह को योगी कैबिनेट में जगह दी गई है.

जबकि संगठन में सक्रिय और पार्टी के विभिन्न अभियानों की ज़िम्मेदारी संभाल चुके जसवंत सैनी को योगी कैबिनेट में जगह दी गई है.

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments