Weather Update: देश के अधिकांश हिस्सों में गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। रात में भी पारा चढ़ने लगा है। दिल्ली-एनसीआर में मौसम का पारा 37 डिग्री के करीब पहुंच गया है तो गुजरात, महाराष्ट्र राजस्थान समेत देश के कई भागों में पारा 40 डिग्री के आसपास बना हुआ है। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में मौसम साफ रहेगा।

आसमान में बादल न होने से सूरज की किरणें सीधी धरती पर पड़ रही हैं जिससे तापमान में बढ़ोत्तरी हो रही है। आज भी दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी के उम्मीद है। इसके अलावा गुरजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, और राजस्थान के कुछ इलाकों में आज भी लू चलने की संभावना है।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले चार दिनों के दौरान केरल, तमिलनाडु और कर्नाटक में तेज हवा के साथ कई इलाकों में गरज के साथ बौछारें और बिजली गिरने की संभावना है।

वहीं अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में बंगाल की खाड़ी से लेकर पूर्वोत्तर भारत तक तेज दक्षिण-पश्चिमी हवाएं की वजह से बारिश का पूर्वानुमान है।

सिक्किम, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में अलग-अलग बारिश संभव है।

वर्तमान में उत्तर की ओर एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ है जो कि सोमवार से बुधवार, 28-30 मार्च तक जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को प्रभावित कर सकता है।